पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआज से पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई हैं। इसके लिए विकासखंड में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पांचवीं के 5221 और आठवीं के 4891 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। मंडीदीप के दो संकुल केंद्रों में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए। यहां राहुल नगर स्कूल के विद्यार्थियों को शासकीय कन्या हाई स्कूल मंडीदीप सेंटर दिया गया है।
ऐसे में यहां के लगभग 400 विद्यार्थियों को परीक्षा देने और घर आने के लिए हाईवे पार करना पड़ रहा है। इससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। उन्होंने अपने मासूमों की जान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कुछ पालक अपनी मजदूरी छोड़ बच्चों को परीक्षा केंद्र लेकर पहुंचे हैं। बाहर खड़े परीक्षा खत्म होने का इंतजार करते दिखाई दिए। पालकों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से परीक्षा केंद्र राहुल नगर क्षेत्र में ही बनाने की मांग की थी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी राज्य शिक्षा केंद्र के नियमों का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे।
परीक्षा देने तय किया 6 किलोमीटर का सफर
पोलाह के शासकीय हाइस्कूल को कक्षा पांचवीं और आठवीं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे तो परीक्षा दे सकेंगे, लेकिन यहां के अन्य दो प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को 6 किलोमीटर की दूर तय कर मंडीदीप में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आना पड़ा।
इसी तरह की स्थिति नांदौर, समनापुर खुर्द, ठीकरी, जोहरिया टोला,नसखेड़ा,बरखेड़ा सेतु, कुमडी बिठौरी एवं पढ़ोनिया के सैकड़ों बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें 6 किमी दूर मंडीदीप परीक्षा सेंटर मिला। जिसके कारण बच्चों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पलकों ने नहीं बताई पीड़ा
राहुल नगर से शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को परीक्षा दिलाने पालकों ने बताया कि राहुल नगर से यहां आने में हाईवे पार करना पड़ता है। इसके लिए उन्हें अपनी मजदूरी छोड़कर बच्चों को परीक्षा दिलवाने आना पड़ा अब जब तक परीक्षाएं नहीं हो जाती तब तक यही बाहर बैठकर इंतजार करेंगे और परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें लेकर ही घर जाएंगे।
अधिकारियों ने कहा- नियमानुसार बनाए सेंटर
इस मामले में बीआरसी सतीश कुशवाह का कहना है कि राज्य शिक्षा केंद्र की गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश है कि एक जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत सिर्फ 3-4 परीक्षा केंद्र ही बनाए जाएं। हमने जो परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सभी केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार ही बनाए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.