पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशासन के आदेश पर प्रदेश में शनिवार से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरना शुरू हो गए हैं। इसके लिए मंडीदीप में नपा ने दो कैंप लगाए हैं। ब्लॉक में लगभग 51 जगहों पर कैंप लगाकर योजना का शुभारंभ किया गया। सर्वर डाउन होने के कारण ऑनलाइन फॉर्म जमा नहीं किए जा सके।
नगर पालिका ने वार्ड क्रमांक 1 सिंधी धर्मशाला और वार्ड क्रमांक 3 पाल समाज धर्मशाला में कैंप लगाए। इसका नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल और जनप्रतिनिधियों ने शुभारंभ किया। सर्वर डाउन होने के कारण आवेदन ऑनलाइन नहीं किए जा सके। सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने बताया कि सभी के ऑफलाइन आवेदन दिए जा रहे हैं। सोमवार को पुनः सभी हितग्राहियों को बुलाकर फॉर्म ऑनलाइन करेंगे।
जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल में किया। उन्होंने बताया कि इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। वह अपनी छोटी-छोटी आवश्यकता की पूर्ति के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी।
इस अवसर पर पूर्वनपा अध्यक्ष उषा भार्गव, पार्षद रमेश तोमर, सावित्री चौहान, पंचम अहिरवार, प्रार्थना चौहान, शिवकली भूमरकर, विनीता मालवीय, भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल जिला मंत्री प्रेम साहू, उपाध्यक्ष अरविंद जैन, सुरेंद्र जैन, मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, महामंत्री राजेश भवरे, जयपाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कैंप में भरे जा रहे हैं ऑफलाइन फॉर्म
नगर पालिका सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने बताया दोनों ही केंद्रों में 25 कर्मचारी लगे हुए हैं। जो कैंप में पहुंचने वाली महिलाओं के ऑफलाइन फॉर्म भर रहे हैं। हालांकि सर्वर डाउन होने के कारण आज एक ही फॉर्म भरा जा सका। ऑफलाइन फॉर्म भरने वाले आवेदकों को सोमवार को बुलाया जाएगा।
71 पंचायतों में लगेंगे कैंप
एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर ने बताया कि ब्लॉक में 51 जगहों पर कैंप लगाकर लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया। सर्वर डाउन होने के कारण सभी जगहों पर ऑफलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। सोमवार को नगर पालिका क्षेत्र मंडीदीप में 15, औबेदुल्लागंज में 7, सुल्तानपुर में 7 और ब्लॉक की सभी 71 पंचायतों में से बड़ी पंचायतों में एक एक कैंप लगाया जाएगा। अन्य पंचायतों में एक दो पंचायतों को मिलाकर कैंप लागए जाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.