पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंब्लॉक की 294 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 294 सहायिकाओं ने 9 दिन से हड़ताल पर हैं। इनकी हड़ताल से आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन में समस्या हो रही है। शुक्रवार को मंडीदीप की किशोरी-बालिकाओं ने महिला बाल विकास के कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। नगर के कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर किशोरी-बालिकाओं ने 150 से अधिक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार को भेजे।
इन पत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को मानने के लिए निवेदन किया है। प्रदर्शन कर रही कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम 6 मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हमारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आंगनवाडी एकता संगठन की जिला महामंत्री रेखा साहू ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता नियमिती करने, न्यूनतम वेतन, कार्यकर्ताओं की पदोन्नति सुपरवाइजर के रूप में करने, ग्रेजुएटी, पेंशन और मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। अभी तक सरकार की तरफ से किसी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं मिला है। ऐसे में कार्यकर्ता उग्र आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.