पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

वाहन चालकों पर भार:बंद पड़े टोल नाकाें काे 27 से शुरू करेगी एमपीआरडीसी, निजी कंपनियों को दिया ठेका

बेगमगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ठेका लेने वाली कंपनी ने नाकों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है, जो लगभग पूरा हो चुका है। - Money Bhaskar
ठेका लेने वाली कंपनी ने नाकों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है, जो लगभग पूरा हो चुका है।

अच्छी सड़क का फायदा लेना है तो इसके लिए अब टोल टैक्स भी देना पड़ेगा। एमपीआरडीसी ने सड़कों की मरम्मत कर अपने सारे टोल 27 मार्च से चालू करने का निर्णय लिया है। टोल नाकों और सड़कों की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। भोपाल से सागर जाते समय कर्मिशयल वाहन चालकों को 5 जगहों पर टैक्स देना पड़ेगा।

राहतगढ़, बेगमगंज, गैरतगंज, रायसेन एवं सेहतगंज में टोल नाकों पर वाहन चालकों को अच्छी सड़क का टैक्स चुकाना पड़ेगा। अच्छी बात यह है कि फिलहाल निजी वाहनों काे टोल नाकों पर छूट दी गई है। इन टोल नाकों का ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा विगत सप्ताह से टोल नाकों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है जो लगभग पूर्ण हो चुका है। इसी सप्ताह से कंपनी टोल नाका चालू करने जा रही है।

पहले सड़क बने फिर चालू हो टोल नाका
ट्रक बस मोटरयान यूनियन के अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि एमपीआरडीसी को पहले सड़क का सुधार करवाना चाहिए, फिर टोल नाका शुरू करना चाहिए। महंगाई के दौर में वाहन चालकों को टोल टैक्स का झटका देना ठीक नहीं है। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ने के बीच अब टोल टैक्स भी लोगों की की परेशानियाें काे बढ़ाएगा । वहीं राहतगढ़ और बेगमगंज के बीच लगभग 10 किलोमीटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो लगभग 2 साल में बनकर तैयार होगा। वही राहतगढ़-गैरतगंज मार्ग भी काफी क्षतिग्रस्त है। ऐसे में वाहन चालकों से टोल लेना बेमानी होगी।

उखड़ी सड़क की हो रही मरम्मत

राहतगढ़ से बेगमगंज-गैरतगंज के बीच सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इनकी मरम्मत का काम शुरू हो गया है, लेकिन यह काम इतना धीमा है कि टोल शुरू होने से पहले इनका लाभ वाहन चालकों को नहीं मिल पाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क का ठेका पहले भी कई ठेकेदार ले चुके हैं, लेकिन अब जल्द पूरा होने की उम्मीद है। ठेकेदार को एक महीने में काम पूरा करके देना है।

सिर्फ कमर्शियल वाहनों से ही लेंगे टैक्स
टोल नाके एक-दो दिन में शुरू हो जाएंगे। इस मार्ग पर सिर्फ कमर्शियल वाहनों से ही टैक्स लिया जाएगा। टोल नाकों का ठेका प्राइवेट कंपनी को दिया गया है। किस वाहन से कितना शुल्क लिया जाएगा, इसकी सूची टोल नाकों पर चस्पा की जाएगी। वहीं डामरीकरण का कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
एए खान , अस्सिटेंट मैनेजर एमपीआरडीसी