पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

चैत्र नवरात्रि:शाकाहार अपनाने वालों का किया सम्मान, दिलाया संकल्प

बेगमगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कार्यक्रम में सम्मान करते हुए अतिथि। - Money Bhaskar
कार्यक्रम में सम्मान करते हुए अतिथि।

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कायस्थ समाज में शाकाहार अपनाने वालों को घर घर जाकर सम्मानित किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि यदि आत्मा दूषित है तो ईश्वरीय आस्था व्यर्थ है। मांसाहार नशा से मानवीय संवेदनाओं पर नकारात्मकता आती है।

समाज से मांसाहार और नशा की प्रवृत्ति खत्म हो। इसी उद्देश्य को लेकर गुरुवार को हिन्दू नव वर्ष मिलन समारोह व चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम वार्ड 17 में प्रवीण राकेश श्रीवास्तव के घर पर रखा गया है।समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने परिवार कुटुम्ब के 11 सदस्यों को पीले गमछे पहनाकर सम्मान में प्रशस्ति पत्र के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की तस्वीर भेंट की।

इस अवसर पर समिति ने श्रीवास्तव परिवार कुटुम्ब के सभी सदस्यों को सदा मांसाहार व नशा मुक्त रहने के साथ साथ अपने बेटा-बेटियों का विवाह दहेज मुक्त अभियान के तहत करने का संकल्प भी दिलाया है। अभी तक सौ के लगभग कायस्थ परिवार अभियान से जुज़ चुके है। यह चित्रगुप्त सम्मान मुख्य रूप से कमलेश श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव,शेलजा श्रीवास्तव सुमनलता श्रीवास्तव, उपासना श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव के अलावा प्रवीण श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव को दिया गया।