पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पिता की कुएं में गिरने से हो गई थी मौत:चढ़ार- चिढ़ार समाज ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

बेगमगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सुल्तानगंज तहसील के टेकापार करन सिंह में चढ़ार समाज की दो बालिकाओं सहित पिता की अपने खेत में बने कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। इस दुख की घड़ी में अखिल भारतीय सर्व चढ़ार चिढ़ार समाज सभा के प्रतिनिधिमंडल ने टेकापार करन सिंह पहुंचकर पीड़ित परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर आर्थिक सहायता प्रदान की।

इस मौके पर चढ़ार समाज की ओर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलाराम अठ्या व जिला अध्यक्ष वृन्दावन अठ्या द्वारा 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक परिजनों का दिया। इस मौके पर गयाप्रसाद चढार, रामकिसन चढार, भाईसाहब अठ्या, परसराम अठ्या,देवीसिंह अठ्या ,भगवत सिंह अठ्या, जमनाप्रसाद अठ्या, रामसिंह अठ्या, बलराम अठ्या, इन्द्राज सिंह अठ्या, कमल अठ्या, रविशंकर गौर (पूर्व उपायुक्त सहकारिता) उज्जैन, राधेश्याम चढार, किशोरी लाल चढार, सतीश चढार, गोपालसिंह चढ़ार जबलपुर, तुलसीराम चढ़ार आदि मौजूद थे।