पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नवदुर्गा महोत्सव का आयोजन:नवदुर्गा महोत्सव में कलाकारों ने लोकगीतों पर प्रस्तुतियां दीं, देर रात तक डटे रहे श्रोता

बाड़ी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के राजराजेश्वरी माता रानी के चैत्रीय नवरात्र में आयोजित मेले में नगर पालिका द्वारा नवदुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में गुरुवार की रात्रि को पहले दिन मेला मंच पर नौटंकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नौटंकी का मंचन आगरा से आई गुड्डी एंड पार्टी ने किया। जिसने विभिन्न लोक गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी और देर रात तक दर्शकों को मेला मैदान पर बांधे रखा। नौटंकी मंचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच संघ के अध्यक्ष रामदीन सरपंच ने शिरकत की जिनका नगर पालिका प्रशासन द्वारा मेला मंच पर सम्मान दिया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नौटंकी भारतीय उपमहाद्वीप की प्राचीन काल से चली आ रही स्वांग परंपरा है। नौटंकी का जन्म वर्तमान पाकिस्तान के मुल्तान की ऐतिहासिक नौटंकी नामक राजकुमारी पर आधारित शहजादी नौटंकी से हुआ जो बाद में धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गई लेकिन वर्तमान में नौटंकी जैसे प्राचीन लोक कलाएं कम होती जा रही हैं।

ऐसे में इनको संजोए रखने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति के उप प्रधान प्रतिनिधि राहुल कुमार, नाई समाज के अध्यक्ष रामजीलाल, सरपंच वेदप्रकाश कुशवाह, होतम सिंह कुशवाह, मीणा समाज के अशोक मीणा पीटीआई और समाजसेवी माताप्रसाद अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि राजवीर सिंह, बाबूलाल कुलश्रेष्ठ सहित शहर के गणमान्य मौजूद रहे।

विधायक बैरवा ने दिखाई गणगौर शोभायात्रा को हरी झंडी

कस्बे में ऐतिहासिक गणगौर मेले की शुरुआत विधायक व एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर की। इससे पूर्व अग्रवाल धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने मुख्य अतिथि के रूप में सं‍बोधित करते हुए कहा कि मेलों से क्षेत्र में आपसी भाईचारा कायम होता है।

मेले एवं त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं। इसके संरक्षण के लिए इस तरह के आयोजन किए जाने आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढी भी इनका अनुसरण कर आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर सके। इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि मेला कमेटी अध्यक्ष मायाराम शर्मा, मेला संयोजक रायसिंह परमार, सीओ सरमथुरा सुरेश डाबरिया, कांग्रेस अध्यक्ष रामखिलाड़ी शर्मा, तहसीलदार मनोज भारद्वाज, राजपूत समाज अध्यक्ष रविन्द्र परमार, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गर्ग दिनकटा, स्वर्ण समाज अध्यक्ष सुभाष सोनी, ईओ गिर्राज सिंह, थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद, पूर्व प्रधान उदयभान सिंह आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन नत्थी सिंह परमार ने किया। कार्यक्रम के अंत मे विधायक बैरवा ने आमजन की मांग पर नादनपुर मोड़ से भूतेश्वर मन्दिर तक करीब 800 मीटर सड़क निर्माण कराने की विधायक निधि से घोषणा की।

पति की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलाओं ने सोलह श्रंगार कर शुक्रवार को गणगौर की पूजा अर्चना की। शहर के अधिकतर मंदिरों और घरों पर गणगौर की पूजा अर्चना हुई।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी नवरात्रि के तीसरे दिन गणगौर का त्योहार मनाया जाता है। इसे गौरी तृतीया भी कहते हैं।