पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बरेली में तीन सड़क हादसे:एक की मौत, दो घायल, एक को किया भोपाल रेफर

बरेली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर में शुक्रवार की रात 8 से 9 बजे के बीच होने वाली तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरे को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। तो दो युवक घायल हो गए।

महज 1 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग होने वाली सड़क दुर्घटना में पहली सड़क दुर्घटना चार गांव बस स्टैंड की है। जहां गिरधारी लाल कहार पिता मुन्ना लाल कहार 40 वर्ष शराब के नशे में सड़क पार कर रहा था कि इस दौरान किसी वाहन से टकरा गया। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरेली लेकर लाए।

जहां डॉक्टर एलएल अहिरवार की ओर से प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल भोपाल एम्स रेफर किया गया। वहीं दूसरी घटना सलैया जोड़ की बताई जा रही है। जहां ओंकार सिंह पिता गोपाल सिंह निवासी सलैया 40 वर्ष और भाई साहब पिता बड़े लाल ककोडियां 28 वर्ष बाइक से गिर गए, दोनों शराब के नशे में थे। जिन्हें 108 की सहायता से सिविल अस्पताल लाया गया।

वहीं तीसरी घटना बटेरा मार्ग की है, जहां एक युवक एक्सीडेंट के बाद सड़क पर घायल अवस्था में मिला। जिसे 100 डायल से सिविल अस्पताल लाया गया। जांच उपरांत डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया। युवक के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं लगी।