पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा:प्रारंभ से पूर्व नगर में निकली भव्य कलश शोभायात्रा, कथा व्यास शास्त्री करेंगे कथा वाचन

बरेली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बरेली नगर के हरिओम नगर दाल मिल मोहल्ले के श्री हनुमान मंदिर आयोजित होने वाली सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर 24 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही है। कथा प्रारंभ से पूर्व प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर श्री राम दरबार के सम्मुख संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

कथा प्रारंभ से पूर्व नगर के श्रीजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल हरिओम नगर पहुंची। इस भव्य कलश शोभायात्रा में महिलाएं सर पर मंगल कलश लेकर तो वहीं बच्चे हाथ में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे। नगर में सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य सुरेंद्र शास्त्री भोपाल के श्री मुख से कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक कथा सुनाई जाएगी।

आयोजन समिति आदर्श शिव महिला मंडल और समस्त बरेली हरिओम नगर वासियों के सहयोग से कथा आयोजित की जा रही है। भव्य कलश शोभायात्रा में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, प्रमोद जैन, सीएल पटेल, राधे श्याम पालीवाल, राधे भैया भावसार, हुकुम ठाकुर, अखिल खरे, राजेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।