पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप चरम सीमा पर है। पन्ना सहित प्रदेश के कई शहरों में तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच चुका है। इस भीषण गर्मी में बाघ भी पानी की तलाश में भटक रहे है। पीटीआर (पन्ना टाइगर रिजर्व) में बाघिन पी-234 तीन शावकों के साथ तालाब में पानी पीने पहुंची। जिनका एक फोटो वायरल हो रहा है।
पर्यटकों के साथ गए फोटोग्राफर ने कैद कर लिया। यह फोटो पन्ना टाइगर रिजर्व की अकोला बफर क्षेत्र की है। जहां पर बाघिन पी-234 और उसके तीनों शावक एक साथ तालाब में पानी पी रहे हैं। कहने का मतलब यह है कि जीवन जीने के लिए पानी की उपयोगिता और महत्व समझना मनुष्य के लिए बहुत जरूरी है। बदलते दौर में तालाबों और प्राचीन जल स्रोतों का जिस प्रकार से दोहन हुआ है। इसका नतीजा एक-एक बूंद के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.