- Business News
- Local
- Mp
- MP ITI Admission 2021 College Level Counseling Registration And Choice Filling Till 19th October
MP ITI में प्रवेश का एक और अवसर:सीएलसी में रजिस्ट्रेशन, च्वाईस फिलिंग 19 अक्टूबर तक; सीट छोड़ने वालों को च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य
मध्यप्रदेश में शासकीय और प्राइवेट आईटीआई में सत्र 2021 में ऑनलाइन प्रवेश लेने का छात्रों को एक और अवसर दिया जा रहा है।- प्रतिकात्मक फोटो
मध्यप्रदेश में शासकीय और प्राइवेट आईटीआई में सत्र 2021 में ऑनलाइन प्रवेश लेने का छात्रों को एक और अवसर दिया जा रहा है। कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 19 अक्टूबर तक की जाएगी। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, कौशल विकास संचालनालय ने छात्रों को यह मौका देने का निर्णय लिया है।
तय तारीख तक रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। जो आवेदक पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए, वो रजिस्ट्रेशन करके अगले चरणों में चॉइस फिलिंग कर पाएंगे। ऐसे छात्र जो पहले के चरण में सीट छोड़ चुके या एडमिशन नहीं लिए हैं, उन्हें दोबारा से ज्वाईस फिलिंग करना होगा। आईटीआई पास करने के बाद आवेदक कई सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है। इलेक्ट्रीशियन और फिटर हमेशा से विद्यार्थियों की पहली पसंद रहा है।
इसका ध्यान रखें
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के 10वीं कक्षा के उत्तीर्ण ऐसे छात्र जिनका रोल नंबर ऑनलाइन प्रवेश करने पर डाटा उपलब्ध नहीं हो रहा हो, तो ऐसे छात्र फॉर्म को 'नहीं' कर आगे बढ़ें। फॉर्म के द्वितीय चरण में 'शैक्षणिक विवरण' में 'दसवी' में 'बोर्ड/विश्वविद्यालय/ संस्थान का नाम' में अन्य चुन कर 'MP' भर कर जानकारी अनिवार्य रूप से देवें।
- च्वाइस फिलिंग का भुगतान करने से पहले आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके द्वारा चयन किये गये संस्था / व्यवसाय का क्रम सही है। भुगतान करने के पश्चात संस्था / व्यवसाय के क्रम में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा।
यह भी जरूरी
- आवेदकों को इस वर्ष की फीस ऑनलाइन भरनी अनिवार्य है। इसके लिए अलाट्मेंट पत्र के साथ संस्था में दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपको फीस एमपी ऑलाइन पोर्टल के माध्यम से भरना होगी। फीस की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। तय दिन तक फीस नहीं भरने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा।
- आवेदन के साथ अधिकतम 200 केवी तक की फाइल साइज का फोटो लगा सकते हैं। फोटो साफ सुधरा होना चाहिए।
- फोटो आवेदन भरने की तरीख से अधिकतम 3 महीने पुराना होना चाहिए। फोटो पर फोटो खिचवाने की दिनांक व आवेदक का नाम स्पष्ट होना चाहिए।