पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Weather; MP Rainfall Alert Update | Rain Warning In Guna Sheopur Shivpuri Bhind Bhopal Malwa Nimar Bundelkhand

MP में मानसून कमजोर पड़ा:अगले दो दिन तक शाम और रात में हल्की बारिश; 11 जिलों में तेज पानी गिर सकता है, भोपाल में होगी रिमझिम

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में लगातार एक्टिव मानसून अब कुछ कमजोर हुआ है। अगले दो दिन तक अब उमस परेशान करेगी। देर शाम और रात को गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उज्जैन समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही शाम तक भोपाल और इंदौर के साथ मालवा निमाड़ और बुंदेलखंड में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों के दौरान भिंड में भारी बारिश हुई। ग्वालियर, गुना, रायसेन समेत अधिकांश इलाकों में 4 इंच तक पानी गिर गया। इंदौर में बारिश नहीं हुई है।

भारी बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटों के दौरान राजगढ़, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर, आगर, भिंड मुरैना और श्योपुरकंला में भारी बारिश होने की संभावना है। बड़वानी, अशोक नगर, विदिशा, सागर, राजगढ़, इंदौर, भोपाल, मुरैना, ग्वालियर, चंबल, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, निवाड़ी और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं बारिश जारी रहेगी।

ग्वालियर में दोपहर बाद बारिश हुई।
ग्वालियर में दोपहर बाद बारिश हुई।

यह सिस्टम बना हुआ है
पूर्व मध्यप्रदेश एक लो प्रेशर क्षेत्र बना हुआ है। यह वर्तमान में सागर, टीकमगढ़ और अशोक नगर में दिख रहा है। इसी कारण बुंदेलखंड, ग्वालियर चंबल और भोपाल संभागों में बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि पहले एक सिस्टम 17 सितंबर से बनने वाला था, लेकिन अब इसके 19 या 20 से बनने की संभावना है। यह भी अभी चल रहे सिस्टम के बराबर रह सकता है।

अब सामान्य बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद
प्रदेश में 1 जून से 17 सितंबर तक करीब 36 इंच बारिश होना चाहिए। अब तक करीब 35 इंच बारिश हो चुकी है। अभी बारिश जारी है। दो सिस्टम से अब तक सितंबर में 5.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अभी 13 दिन से ज्यादा शेष हैं। तीसरा सिस्टम भी आज से बनने की संभावना है। ऐसे में अब प्रदेश में सामान्य बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है।

भोपाल में सुबह से शहर में काले बादल छाए हुए हैं। फोटो - अनिल दीक्षित
भोपाल में सुबह से शहर में काले बादल छाए हुए हैं। फोटो - अनिल दीक्षित

24 घंटों के दौरान यहां पानी गिरा
भिंड के मिहौना और रौन में 4-4 इंच तक पानी गिर गया। भिंड के लहार, सिटी, धार के बदनावर, मुरैना के पोरसा में 3-3 इंच, मेहगांव और गोरमी में 2-2 इंच, तो ग्वालियर, धार, खंडवा में डेढ़-डेढ़ इंच तक बारिश हो गई। उज्जैन और इंदौर में एक-एक इंच, पचमढ़ी, होशंगाबाद, शाजापुर, रतलाम में आधा-आधा इंच तक पानी गिरा। इसके अलावा टीकमगढ़, दमोह, उमरिया, मलजखंड, सतना, नौगांव, जबलपुर, रीवा, सीधी, भोपाल, खजुराहो, सागर, बैूतल, रायसेन, छिंदवाड़ा, गुना , राजगढ़ और दतिया में में भी पानी गिरा।

खबरें और भी हैं...