पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। प्रदेश में 12 दिन में पॉजिटिविटी दर 9 गुना बढ़ गई है। 4 जनवरी को 100 सैंपलों की जांच में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रह थी। अब यह संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है। प्रदेश के 51 जिलों में 34 हजार 973 एक्टिव केस हैं।
प्रदेश में 24 घंटे में 49 जिलों में 6970 नए संक्रमित मिले हैं। 68% नए केस इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर शहर से हैं। 51 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 34 हजार 973 के करीब है। रविवार को 2106 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 9% पहुंच गया है। यानी 100 टेस्ट में 9 पॉजिटिव मिल रहे हैं। इसके अलावा 15 जिलों में संक्रमण दर 5% से ज्यादा है।
12 दिन में 900% की रफ्तार से बढ़ रही संख्या
4 जनवरी को 594 नए केस आए। उस दिन 59,525 सैंपल की जांच की गई। यानी 100 में से एक संक्रमित। 16 जनवरी 6970 नए केस आए। इस दिन 77,346 सैंपल की जांच की गई। यानी 100 सैंपल की जांच में 9 केस आए। 12 दिन में 900% की बढ़ोतरी हुई है।
इन जिलों में 50 से ज्यादा केस
प्रदेश में इंदौर में सबसे ज्यादा 1890, भोपाल में 1398, ग्वालियर में 600, जबलपुर में 593, सागर में 338, उज्जैन में 221, विदिशा में 145, रीवा में 120, रतलाम में 101, शहडोल में 79, खरगोन में 95, अनूपुपर में 86, मुरैना में 85, खंडवा में 82, धार में 78, शहडोल में 79, झाबुआ में 67, छिंदवाड़ा में 59, बड़वानी में 59, अलीराजपुर में 59, रायसेन में 56, बैतूल में 57, होशंगाबाद में 53 और सीहोर में 50 नए संक्रमित मिले हैं।
नए मरीज में 4517 फुली वैक्सीनेटेड
प्रदेश में अब तक 8 लाख 37 हजार 983 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 92 हजार 375 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 545 की जान जा चुकी है। 24 घंटे में मिले करीब 7 हजार नए मरीजों में से 4517 फुली वैक्सीनेटेड हैं।
15 जिलों में पॉजिटिविटी दर 5 से ज्यादा
केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी दर 15 जिलों में 5% से ज्यादा है। 7 जिलों में 10 से ज्यादा है। उज्जैन में संक्रमण दर 40% से घटकर 27.80% पर आ गई है। ग्वालियर में 19.20%, भोपाल में 16.52%, शहडोल में 15.45%, इंदौर में 14.34%, जबलपुर में 13.83% और सागर में 10.76% है। इसके अलावा कटनी, विदिशा, रतलाम, खरगोन, धार, दतिया, भिंड और अनूपपुर में संक्रमण दर 5 से 10% के बीच है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.