पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • In The Meeting Of Khandwa By election, The CM Said – Tribals Will Be Able To Make And Sell Mahua Liquor

MP में आज कहां क्या हुआ, 10 तस्वीरों में देखिए:खंडवा उपचुनाव की सभा में सीएम ने कहा- आदिवासी बना और बेच सकेंगे महुआ शराब

मध्यप्रदेशएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

1.) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हेरिटेज योजना के तहत मध्यप्रदेश में सरकार आदिवासियों को खुद और बेचने के लिए भी महुआ शराब बनाने की परमिशन देगी। यह बात सीएम ने शनिवार को नेपानगर विधानसभा की धुलकोट तहसील के ग्राम बोरी में आयोजित चुनावी सभा में कही। पढ़ें पूरी खबर

नेपा नगर में सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित किया।
नेपा नगर में सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित किया।

2.) भोपाल में शराब के लिए पत्नी की हत्या

भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में पति ने पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। शराब के नशे में आरोपी पत्नी को तीन घंटे तक डंडे से पीटता रहा। बेटियां पिता से मां पर रहम करने को मिन्नतें करती रहीं, लेकिन वह नहीं माना। महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में पत्नी की हत्या करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया।
भोपाल में पत्नी की हत्या करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया।

3.) बड़वानी में स्कूल बस पलटी, ड्राइवर की मौत

बड़वानी जिले के अंजड़ में शनिवार सुबह अंजड़ पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के नीचे दबने से ड्राइवर मनीष की मौत हो गई। बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। 5 बच्चे घायल हुए हैं। ड्राइवर ने क्लीनर को बस की स्टेयरिंग थमा दी थी और खुद गेट पर खड़ा हो गया। पढ़ें पूरी खबर

4.) देवास में सड़क नहीं बनने से छात्रों ने किया चक्काजाम

देवास के हरणगांव गांव में हायर सेकंडरी स्कूल व हाईस्कूल के विद्यार्थियों व उनके पालकों ने पक्की सड़क बनावाने के लिए चक्काजाम करके आंदोलन किया। दरअसल हरणगांव के मुख्य मार्ग से स्कूल तक दो किलोमीटर का मार्ग काफी खराब है, जिसमें कीचड़ भी पसरा रहता है। पढ़ें पूरी खबर

देवास में सड़क नहीं बनने पर लोगों ने प्रदर्शन कर दिया।
देवास में सड़क नहीं बनने पर लोगों ने प्रदर्शन कर दिया।

5.) उज्जैन में OMG-2 का वीडियो जारी

फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 का वीडियो और पोस्टर जारी किया। अपने ऑफिशियल ट्विटव हेंडल पर महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद उन्होंने जारी किया। वीडियो में वे महाकाल मंदिर कैंपस में सहअभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रहे भोले के भेष में नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

6.) रतलाम में धक्का, मारपीट और सामान फेंका

रतलाम में मकान विवाद को लेकर देवरानी और जेठानी के परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। रतलाम के नयागांव क्षेत्र में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। पढ़ें पूरी खबर

रतलाम में परिवार के लोगों में जमकर मारपीट हो गई।
रतलाम में परिवार के लोगों में जमकर मारपीट हो गई।

7.) सागर में मजिस्ट्रेट चेकिंग में मंत्री पुत्र की गाड़ी पकड़ी

सागर में शनिवार को वाहनों की मजिस्ट्रेट चेकिंग की जा रही थी। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग शुरू थी। इसी बीच शाम करीब 5 बजे जिला पंचायत तिराहे पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत की कार चेकिंग के दौरान रोकी गई। चेकिंग में मौजूद न्यायाधीश ने गाड़ी के कागज दिखाने का बोला। पढ़ें पूरी खबर

सागर में चेकिंग के दौरान मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे की गाड़ी पकड़ ली।
सागर में चेकिंग के दौरान मंत्री गोविंद राजपूत के बेटे की गाड़ी पकड़ ली।

8.) जबलपुर में लापता युवक की नर्मदा में मिली लाश

जबलपुर में 26 वर्षीय युवक की लाश सिवनी टोला स्थित रामरमाघाट में उतराती मिली। सुपरवाइजर का काम करने वाला युवक 20 अक्टूबर की रात एक बजे नेशनल हॉस्पिटल से निकला था।,उसका मोबाइल, पर्स और बाइक हाॅस्पिटल में ही मिली। पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर में युवक अस्पताल से निकला था। बाद में उसकी लाश मिली।
जबलपुर में युवक अस्पताल से निकला था। बाद में उसकी लाश मिली।

9.) रैगांव में कमलनाथ का टारगेट 'भीड़'

शिवराज की सभा में लाई हुई सरकारी भीड़ होती है, लेकिन हमारी इस सभा में आई हुई भीड़ है। जब मैं सीएम था, तब भी भीड़ लाई जाती थी, मुझे पता है। शिवराज से कहता हूं कि 35 साल रैगांव ने आपका साथ दिया है, भाजपा, 35 साल का और 17 साल का हिसाब रैगांव को दे दीजिए। बरगी का पानी नहीं आया। पढ़ें पूरी खबर

कमलनाथ ने शनिवार को रैगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया।
कमलनाथ ने शनिवार को रैगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया।

10.) मिस्टर इंदौर निकला बाइक चोर

जूनी इंदौर पुलिस ने एक जिम संचालक को पकड़ा है। वह दो पहिया वाहन चुराता था। आरोपी 2017 में मिस्टर इंदौर भी रह चुका है। इस मामले में पुलिस ने उसके साथी को पकड़ा है। आरोपियों से करीब 5 चोरी की मोटर साइकिलें मिली है। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में पुलिस ने जिम संचालक को बाइक चोरी के मामले में पकड़ा है।
इंदौर में पुलिस ने जिम संचालक को बाइक चोरी के मामले में पकड़ा है।
खबरें और भी हैं...