पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Candidates Up To 57 Years Will Be Able To Apply For 8700 Posts Of Teacher, Exam On February 19 20

आर्मी स्कूल में नौकरी का मौका:टीचर के 8700 पदों के लिए 57 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकेंगे आवेदन, 19-20 फरवरी को एग्जाम

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टीचिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) की ओर से शैक्षणिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। AWES की ओर से देशभर में संचालित संस्थानों में 8700 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। अभ्यर्थी 28 जनवरी तक AWES की ऑफिशियल वेबसाइट register.cbtexams.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 8700

आयु सीमा: कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 40 साल से कम और अनुभवी कैंडिडेट्स के लिए 57 साल से कम होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस: तीन स्टेज से होगी। स्टेज-1 में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। स्टेज-2 में इंटरव्यू होगा और स्टेज-3 में स्किल टेस्ट और कम्प्यूटर दक्षता देखी जाएगी। नियुक्तियां सीबीएसई/ एडब्ल्यूईएस के नियमों के अनुसार की जाएंगी।

महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन की आखिरी तारीख: 28 जनवरी, 2022
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 10 फरवरी, 2022
  • परीक्षा की तारीख: 19 और 20 फरवरी, 2022
  • रिजल्ट आने की तारीख: 28 फरवरी, 2022

योग्यता: पीजीटी और टीजीटी कैंडिडेट्स के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड परीक्षा पास होना चाहिए। पीआरटी कैंडिडेट्स के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या बीएड।

आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क 385/- रुपए होगा। भुगतान विकल्प UPI/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग हैं।