पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमुरैना के मुरैना गांव में एक सिरफिरे युवक ने बजरंगबली की मूर्ति को खण्डित कर दिया इस घटना से गुस्साए लोगों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। मौके पर बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की खबर सुनकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब पुलिस को लगा कि मामला भड़क सकता है तो सीएसपी अतुल सिंह के नेतृत्व में तीनों थानों की पुलिस वहां पहुंची तथा मामले को नियंत्रण में ले लिया। इसी बीच पुलिस ने आरोपी को भी गिफ्तार कर लिया। घटना गुरुवार की है।
बता दें कि मुरैना गांव में मैदा फैक्ट्री के पास हनुमानजी का मंदिर है। एक सरफिरा युवक रघुनंदन जाटव वहां पहुंचा और उसने छोटे से मंदिर में रखी हनुमानजी की मूर्ति को खंडित कर दिया। मूर्ति खंडित होने का पता जब वहां मौजूद लोगों को लगा तो उन्होंने उसे खोजने की कोशिश की तथा उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई लगा दी। मूर्ति खंडित होने की खबर आग की तरह फैल गई। खबर लगते ही विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की खबर पुलिस के कानों तक जब पहुंची तो सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची और उसने स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन हिन्दू संगठनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था। लिहाजा मौके की नजाकत को देखते हुए सीएसपी अतुल सिंह सहित तीनों थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया।
गाड़ी में बैठते-बैठते कर दी पिटाई
बजरंगबली की मूर्ति खंडित होने पर लोगों में इतना आक्रोश था कि उन्होंने आरोपी रघुनंदन जाटव की कार में बैठते-बैठते पिटाई लगा दी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने भेज दिया।
कहती है पुलिस
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में कर ली गई है।
प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी, सिविल लाइन, मुरैना
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.