पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकरीब 7 साल के अंतराल के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। मंडला जिले के बिछिया ब्लॉक में पंचायत चुनाव का मतदान हुआ। इस ब्लॉक की 71 ग्राम पंचायतों में 115168 मतदाताओं के लिए 222 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। यहां 1142 पंच, 71 सरपंच, 23 जनपद पंचायत सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले गए। बिछिया ब्लॉक में 3 बजे तक 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे बाद भी चलता रहा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केन्द्र पर किए जाने की तैयारी है। सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के अधिकृत चुनाव परिणाम की घोषणा जनपद मुख्यालय पर 14 जुलाई को किए जाएंगे। जबकि जिला पंचायत वार्ड सदस्यों के परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-5 मतदान केंद्र क्रमांक-105 बुडला मिन्ना बाई पति रामलाल उम्र 103 वर्ष को पीट पर लादकर लाकर मतदान कराया।
किस पद के लिए किस रंग का बैलेट पेपर
पंच पद- सफेद
सरपंच- नीला
जनपद पंचायत सदस्य- पीला
जिला पंचायत सदस्य- गुलाबी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.