पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबुरहानपुर से खंडवा होकर इंदौर जा रही स्लीपर यात्री बस गांव रोशिया (देशगांव) के यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसा इतना भयावह था कि बस के चारों पहियों ऊपर हो गए। 20 से ज्यादा घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक यात्री का पेट फटकर आंते बाहर आ गई, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
हादसा करीब साढ़े 3 बजे देशगांव से 15 किमी दूर गांव रोशिया में हुआ। गुरुकृपा ट्रेवल्स की महाकाल बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक, सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था, बस में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। तेज रफ्तार बस अचानक उतार में पलटी खा गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायलों को एक-एक करके रेस्क्यू कर निकाला गया।
शेरसिंह की बहादुरी : कांच फोड़कर निकाला और पिकअप से अस्पताल लाया
बस हादसे के काफी समय बाद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। सनावद से कपास बेचकर आ रहे गांव आमोदा निवासी शेरसिंह ने पिकअप वाहन रोककर बस के कांच फोड़े और यात्रियों को बाहर निकाला। शेरसिंह ने बताया कि, जैसे गाड़ियां मिलती गई, घायलों को सनावद तो खंडवा शिफ्ट करते रहे। हादसा देख रोंगटे खड़े हो गए, मरने वाले का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत था। बस में 6-6 माह के मासूम भी सवार थे। शुक्र है भगवान का कि, मासूम सलामत रहे। शेरसिंह खुद अपने पिकअप वाहन से कई घायलों को लेकर खंडवा जिला अस्पताल आएं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.