पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंखंडवा में उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता अरुण यादव की जुबान फिसल गई। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 'डोकरी' बता दिया। निमाड़ी भाषा में डोकरी का मतलब बूढ़ी औरत होता है। यही नहीं उन्होंने हेमा मालिनी पर भी अशोभनीय टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में लोगों को महंगाई डायन लगती थी, इस सरकार में महंगाई हेमा मालिनी बन गई है।
दरअसल, जिस वक्त अरुण यादव जनता को संबोधित कर रहे थे, भीड़ में मौजूद एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पूछ लिया कि कहां गई स्मृति ईरानी जो महंगाई पर भाषण दिया करती थीं। इसके जवाब में अरुण यादव ने निमाड़ी भाषा में कहा कि वा तो डोकरी बणी गईज।
दरअसल, खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को पंधाना में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की चुनावी सभा थी। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रहे अरुण यादव भी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उधर, अरुण यादव के इस बयान पर मध्यप्रदेश भाजपा ने पलटवार किया है। मध्यप्रदेश भाजपा ने ट्विटर पर लिखा-
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.