पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बड़वाह के महेश्वर रोड़ स्थित पंपिंग स्टेशन के समीप सिसलिया रोड़ पर नई बड़ी पाइप लाइन डालने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके लिए पंपिंग स्टेशन से सिसलिया तालाब तक खुदाई की जा रही है लेकिन इसी मार्ग पर किसानों की लगी निजी पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है। इससे किसानों में रोष है। रविवार को किसानों ने हंगामा करके काम रुकवाया। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।
भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष नाजीम खान ने बताया नहर के आसपास नांदियां, बफलगांव, अगरवाड़ा के किसानों की जमीनें है। इसी के पास से ससलिया और बफलगांव के बीच एनवीडीए द्वारा नई पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। किसान भी इसी नहर से पाइप लाइन लेकर अपने खेतों में पानी पहुंचाते हैं। इस मौके पर किसान भूपेंद्र चौहान,विक्रमसिंह राजपूत, जितेंद्र परिहार, सतीश पटेल और कमलेश चोयल मौजूद थे। इंडिया के अफसरों का कहना है किसानों की पाइप लाइन शीघ्र ही दुरुस्त कर दी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.