पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ससुराल में रहने वाले युवक की हत्या:जबलपुर के कुंडम क्षेत्र में रोड पर मिली लाश, चेहरे व सिर पर धारदार हथियार से वार

जबलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कुंडम में हाइवा ड्राइवर की हत्या। - Money Bhaskar
कुंडम में हाइवा ड्राइवर की हत्या।

जबलपुर के कुंडम क्षेत्र में पिछले 15 साल से ससुराल में रह रहे 37 वर्षीय युवक की सिर पर चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। कुंडम पुलिस ने युवक के छोटे भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच में लिया है।

कुंडम पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान छतैनी टोला बिलासपुर उमरिया निवासी ओमप्रकाश यादव (37) पिता पंचम यादव यादव के रूप में हुई। उसकी लाश डायल-100 पर सूचना के बाद पुलिस ने मरकामन टोला मड़ई कला कुंडम के पास रोड पर मिली। उसके सिर पर चेहरे पर धारदार हथियार और पत्थर से वार किए जाने के निशान मिले। ओमप्रकाश यादव पिछले 15 साल से मरकामन टोला स्थित अपने ससुराल में ही रह रहा था।

हाइवा ड्राइवर था ओमप्रकाश

कुंडम पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश यादव पेशे से हाइवा ड्राइवर था। शनिवार शाम भी वह पत्नी से बोलकर निकला था कि वह हाइवा चलाने जा रहा था। देर रात तक वह नहीं लौटा। सुबह गांव से छह किमी दूर मड़ईकला-खैरी रोड पर ओमप्रकाश की रक्तरंजित लाश पड़ी थी। ग्रामीणों ने इसकी डायल-100 पर सूचना दी।

घटनास्थल दूसरी जगह

खबर मिलते ही कुंडम पुलिस और जबलपुर से डीएसपी अपूर्वा किलेदार सहित एएसपी संजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भिजवाया गया। घटनास्थल पर जहां शव मिला, वहां खून नहीं मिला। जिस तरह से ओमप्रकाश के सिर व चेहरे में घाव मिले, उससे अधिक खून बहा होगा। पुलिस को आशंका है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को वहां फेंका गया है। कुंडम पुलिस ने छोटे भाई संतोष यादव की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है।