पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजबलपुर पुलिस ने 125 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। लोगों के गुम हो चुके मोबाइल खोज कर लौटाए। इसकी कीमत 15 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। किसी का मोबाइल ऑटो में चोरी हो गया था, तो किसी का जेब से गिर गया था। कुछ ऐसे भी थे, जिसे मोबाइल राह चलते बाइकर्स छीन ले गए थे।
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मंगलवार 14 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर में लोगों के गुम मोबाइल लौटाए। कई आवेदकों की प्रतिक्रिया थी कि उन्होंने तो मोबाइल मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। अधारताल के राजेश बाथम के मुताबिक उन्होंने किस्त पर मोबाइल खरीदा था, पर एक महीने बाद ही गायब हो गया। पुलिस से 13 सितंबर को मोबाइल मिलने का कॉल आया। मोबाइल लेने पहुंचे लोगों में बड़ी संख्या कॉलेज गोइंग छात्र-छात्राओं के थे।
मोबाइल गुम होने पर ये करें
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक गुमे हुए मोबाइल की शिकायत संबंधित थाने में करें। उस शिकायत की छाया प्रति और मोबाइल बिल की छायाप्रति को साइबर सेल जबलपुर के हेल्प लाइन नम्बर 7587616100 पर भेजें। इसकी मदद से गुम हुए मोबाइल को साइबर सेल की मदद से तलाश कराया जाता है। अब तो मोबाइल गुमने की शिकायत ऑनलाइन भी नागरिक पोर्टल पर कर सकते हैं। इस मौके पर साइबर सेल के प्रभारी डीएसपी अजाक पंकज मिश्रा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
अब तक पुलिस द्वारा तलाशे गए मोबाइल
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.