पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंइंदौर में 15 साल की नाबालिग पिता के दोस्त पर पिता के बराबर भरोसा करती थी। उसका घर आना-जाना था। एक दिन पिता के इसी दोस्त ने नाबालिग को जिंदगी भर का दर्द दे दिया।
आरोपी पहले की तरह मिलने और खैरियत पूछने आया, लेकिन इस बार लड़की को घर में अकेला देख रेप किया। नाबालिग ने विरोध किया तो चाकू अड़ाकर डरा दिया। रेप करने के बाद बोला- किसी के सामने मुंह खोला तो जान से मार दूंगा। मामला इंदौर के गांधीनगर का है। पीड़िता ने अपने माता-पिता के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पढ़िए पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में क्या बताया...
पीड़ित नाबालिग ने शिकायत में बताया कि 15 सितंबर को उसकी मां और भाई ग्राम थूरिया गए थे। थूरिया में उसके पिता रहते हैं। लड़की घर में अकेली थी। शाम को रवि जौनवाल उसके घर आया। उसने परिवार की खैरियत पूछी। मां और भाई के बारे में भी बात की। लड़की ने उसे बताया कि वे दोनों पिता से मिलने गए हैं। बात करते हुए रवि घर के अंदर घुस गया। उसने अकेला पाकर गंदी हरकत शुरू कर दी। लड़की ने आरोपी का विरोध किया तो उसने चाकू दिखाकर डरा दिया। इसके बाद रेप किया और मुंह बंद रखने की चेतावनी दी। जाते-जाते कह गया- किसी को बताया तो तुझे जान से मार दूंगा। नाबालिग इस घटना से इतनी डर गई कि उसने किसी के सामने मुंह नहीं खोला, लेकिन डिप्रेशन में चली गई। उसके व्यवहार में काफी बदलाव आया। ज्यादातर समय डरी हुई और गुमसुम रहने लगी।
नाबालिग के बदले हुए व्यवहार को देखकर परिजन को लगा कि वह पढ़ाई को लेकर तनाव ले रही होगी। वे उसे पढ़ाई को लेकर समझाते रहे, लेकिन व्यवहार में बदलाव नहीं आया। लड़की तब और डिप्रेशन में चली गई जब आरोपी रवि उसकी मां के मोबाइल पर कॉल करके उसे परेशान करने लगा। वो लड़की से अश्लील बातें करने लगा। लड़की बात करने से इनकार करती तो उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता। लड़की ने पुलिस को बताया के मां के फोन पर कॉल करके अश्लील बातें करने से वह घुट-घुटकर जीने लगी। उसे आरोपी की अश्लील बातें सुनना पड़ता थीं। एक दिन माता-पिता ने उससे पूरा माजरा पूछा तो वो टूट गई। उसने रोते हुए पूरी घटना मां को बता दी।
काफी डिप्रेशन में आ गई थी नाबालिग
बेटी की आपबीती सुनकर मां-बाप का कलेजा फट गया। उनको भरोसा नहीं हो रहा था कि दोस्त भी ऐसी घिनौनी हरकत कर सकता है। इसके बाद दंपती अपनी नाबालिग बेटी को लेकर थाने पहुंचे। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी मां को कॉल करता था। वह पहले हालचाल पूछता फिर मुझसे अश्लील बातें करता। काफी डिप्रेशन में जाने के बाद माता-पिता ने पूछा तो सच्चाई बताई।
ऐसे हुई थी नाबालिग के पिता और आरोपी की दोस्ती
15 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बात 2019 की है। जब वह 9 साल की थी तब उसके पिता की पोस्टिंग ग्राम थूरिया में हुई थी। यहां उन्हें सरकारी क्वार्टर मिला था। यहां गर्मी की छुट्टी या अन्य छुटि्टयों में आना-जाना करते थे। इसके बाद मई 2021 में जब वह ग्राम थूरिया पहुंची तो यहां उसे रवि जौनवाल मिला, जिसकी पापा से दोस्ती थी। वो परिवार का हालचाल जानने अक्सर आया करता था। घर आने-जाने के चलते मेरा परिचय भी उससे हो गया। गर्मी की छुट्टी खत्म होने पर मैं मां के साथ इंदौर आ गई। यहां दो बार रवि जौनवाल भी मां से मिलने आया और परिवार की खैरियत पूछकर चला गया। इस तरह उस पर सभी को भरोसा हो गया था। उस पर कभी किसी ने शक नहीं किया। आरोपी खेती करता है। खाली समय में मजदूरी करने इंदौर आता है।
घर के लोगों को लगा कि पढ़ाई में दिक्कत है
पीड़िता से पुलिस अधिकारियों ने बात की तो उसने बताया कि उसकी हालत देखकर पहले माता-पिता और भाई को लगा पढ़ाई ठीक नहीं चल रही। ये उसके कारण तनाव में है। उन्होंने मेरे स्कूल में भी बात की, लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। पीड़िता की सेहत पर भी इसका काफी बुरा असर होने लगा था। उसने खाना-पीना भी कम कर दिया था। आखिरकार मां के सामने उसने चुप्पी तोड़ी और मामले में डर खत्म कर थाने पहुंची।
मेडिकल जांच में हुई रेप की पुष्टि
गांधीनगर थाना प्रभारी रमेश चंद भास्कर के मुताबिक आरोपी रवि जौनवाल ने ही बच्ची का रेप किया था। इसकी मेडिकल जांच में पुष्टि हो गई है। उसे पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
वनरक्षक की नाबालिग बेटी के साथ रेप: पिता के दोस्त ने ही किया जुर्म, चाकू दिखाकर बनाए संबंध
इंदौर में वनरक्षक की बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पिता का ही दोस्त है। जिसने नाबालिग छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ चाकू की नोक पर गलत काम किया। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। गांधीनगर पुलिस के मुताबिक इलाके की एक रिहायशी बिल्डिंग में रहने वाली 15 साल की स्टूडेंट की शिकायत पर रवि जायसवाल पुत्र सीताराम निवासी ग्राम भूरिया तहसील कन्नौद जिला देवास के खिलाफ 354 (डी), 376 (3), 450, 506, 509 भादवि व 3/4 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
स्टूडेंट के मुताबिक आरोपी जबरदस्ती घर में घुस आया व चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा ने बताया कि पिता के दोस्त ने मुझे धमकी दी कि किसी को बताया तो मुझे जान से मार देगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
दो साल की मासूम से दरिंदगी: मां के पास सोई थी, पिता का दोस्त ले गया
इंदौर में दो माह पहले दो साल की मासूम के साथ उसके पिता के दोस्त ने दुष्कर्म किया। मां के पास सो रही मासूम को आरोपी रात करीब 2 बजे उठाकर ले गया था। आरोपी ने ट्रक में मासूम के साथ रेप किया और उसे छोड़कर फरार हो गया। इधर, गंभीर घायल अवस्था में मासूम रेत मंडी में मिली। पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मासूम के पिता के दोस्त और आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। चंद घंटों में ही रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को 30 हजार रुपए का इनाम दिया है।
एसीपी बीपीएस परिहार के मुताबिक बुधवार देर रात स्कीम नंबर 71 इलाके से 2 साल की मासूम गायब हो गई। रात में करीब 2.30 बजे मां की नींद खुली। बेटी को पास नहीं देखकर वह घबरा गई। पति को उठाया फिर दूसरे परिजनों को। सभी लोगों ने उसे तलाशा। घर और आसपास देखने के बाद भी कहीं नहीं मिली तो पिता ने रात 3 बजे थाने पहुंचकर बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाई। तब पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर टॉर्च और अन्य माध्यम से सर्चिंग की। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर में सौतेली बहन से किया रेप: गर्भवती हुई तो अबॉर्शन का दबाव बनाया; बेटी होने पर बोला- जान से मार दो
इंदौर में एक 35 साल की महिला ने अपने सौतले भाई के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सौतेले भाई ने उसके साथ संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई तो अबॉर्शन का दबाव बनाने लगा। डॉक्टर ने अबॉर्शन करने से मना कर दिया। पीड़िता ने करीब डेढ़ माह पहले बेटी को जन्म दिया है। आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की बात कही। जिसके बाद रविवार को पीड़िता पुलिस के पास पहुंची।
TI अजय वर्मा के मुताबिक एलआईजी कॉलोनी निवासी एक महिला अपनी डेढ़ माह की बच्ची के साथ रविवार रात को थाने पहुंची। उसने शिकायत की कि उसके सौतेले भाई ने एक साल पहले रेप किया था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पीड़िता की जुबानी जानिए पूरी कहानी...
पिता-भाई रेप करते थे, मां गोली खिलाकर चुप करा देती
एक नाबालिग लड़की, जिसके साथ उसके पिता और भाई ने लगातार 7 साल तक रेप किया। वह 7 बार गर्भवती हुई। पेट दर्द हुआ, तो उसकी मां ने कभी दवा खिला दी तो कभी गर्भपात करवा दिया। लड़की अपने घर से भागकर सीधा मुख्यमंत्री के पास पहुंची। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि आरोपियों को तुरंत जेल में डालो।
यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि असल जिंदगी की कहानी है। उस लड़की ने 12 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया है। यह सब कैसे हुआ? कौन उस लड़की का सहारा बना? यह सब जानने के लिए दैनिक भास्कर लखनऊ के उस संस्थान पहुंचा, जहां ऐसी ही 50 से अधिक लड़कियां अभी भी मौजूद हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
जबलपुर में चचेरी बहन से गैंगरेप, फिर हत्या
रक्षाबंधन पर मुंबई से एक बहन अपने भाइयों को रखी बांधने जबलपुर आई थी। उसी बहन के साथ दो चचेरे सगे भाइयों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर घायल बहन को दोनों इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे हैं, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने बहन को दफना भी दिया। घटना रांझी थाना के श्मशान घाट के पास की है।
पीड़िता के पिता की शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ हत्या, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है। दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि एक आरोपी अपनी दादी के साथ भी रेप कर चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.