पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंदेवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की परीक्षाएं मंगलवार से ऑफलाइन शुरू हो रही हैं। इन्हें ऑनलाइन कराने या निरस्त करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया। मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी। हालांकि कोर्ट ने मौखिक रूप से यूनिवर्सिटी से पूछा कि जाे छात्र संक्रमित हो चुके हैं वे परीक्षा कैसे देंगे?
याचिकाकर्ता के वकील मनीष यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटी खुद के विभागों की परीक्षा ऑनलाइन ले रही है तो कॉलेजों की ऑफलाइन क्यों। कुछ छात्र संक्रमित हो चुके हैं, उनकी परीक्षा किस तरह ली जाएगी।? कई छात्र शहर से बाहर हैं, वे काेविड के बीच कैसे आएंगे?
डिविजन बेंच में है मामला
साेमवार दाेपहर चीफ जस्टिस रवि विजय मलिमथ, जस्टिस प्रणय वर्मा की डिविजन के समक्ष वर्चुअल सिस्टम से इस मामले की सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील मयंक वर्मा ने कहा कि हमने कोर्ट के समक्ष दो छात्रों की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी पेश की है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पिछले दिनों परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के दौरान कहा था कि जो संक्रमित होंगे, उनकी अलग से परीक्षा ली जाएगी, लेकिन काेई आदेश ही जारी नहीं किया। इस पर यूनिवर्सिटी की तरफ से अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव व निमेष पाठक ने कहा कि हम सोमवार शाम तक फैसला लेकर सर्कुलर जारी करेंगे। कोर्ट ने कहा कि मंगलवार को इस मामले को फिर से सुना जाएगा।
150 सेंटर पर तीन शिफ्ट में होंगे पेपर
मंगलवार को इंदाैर शहर के साथ धार, झाबुआ, खंडवा, खरगाेन, आलीराजपुर सहित अन्य जिलाें में तय शेड्यूल के अनुसार ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी। 40 हजार छात्र इसमें शामिल हाेंगे। पहले ही दिन एमबीए, एमए, एमकॉम, एमएससी तीसरे सेमेस्टर के साथ ही बीबीए-बीसीए तीसरे सेमेस्टर के साथ ही एलएलबी व बीए एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं हाेंगी। 150 सेंटराें पर परीक्षा हाेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि मंगलवार सुबह, दाेपहर व शाम की शिफ्ट की परीक्षाएं हाेंगी। सोमवार शाम तक सारी तैयारी हाे चुकी हैं।
नालंदा परिसर में दिनभर चला ड्रामा, सद्बुद्धि यज्ञ, उपवास और धरना-प्रदर्शन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.