पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

इंदौर में गाड़ी के बीमा को लेकर विवाद:कई वाहनों कांच फोड़े, चार लोग हिरासत में

इंदौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गाड़ी का बीमा कराने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए युवक ने बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी पहुंचे। मामले में केस दर्ज कर चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

दरअसल, घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के सुंदरम कॉम्प्लेक्स की है। यहां यश महाजन वाहनों के बीमा संबंधित काम करते हैं। उनके पास चार युवक गाड़ी का बीमा कराने के लिए आए थे। पैसों की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। पहले तो युवकों को समझा-बुझाकर बीमा एजेंट ने भेज दिया लेकिन गुस्साए चारों युवकों ने सुंदरम अपार्टमेंट के नीचे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया। इसके बाद बीमा एजेंट की तरफ से भी लोग नीचे आ गए और दोनों पक्षों में विवाद हुआ। जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी भी बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया। भंवरकुआं पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही चार लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है।

एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर सुंदरम कॉम्प्लेक्स के पीछे तोड़फोड़ की घटना की सूचना मिली थी। व्यापार को लेकर आपस में दो पक्षों में विवाद था और मारपीट हुई थी। बाद में पुलिस बल पहुंचा और कॉम्प्लेक्स के यहां कुछ वाहनों के कांच फूटे हुए मिले हैं।

विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी।
विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी।