पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबिचौली से आरटीओ तक बनने वाली आरई-2 सड़क बनाने के लिए नगर निगम करीब 1500 परिवारों से एक-एक लाख रुपए बेटरमेंट टैक्स तो वसूल रहा है, लेकिन अब तक सड़क बनाना तो दूर यहां के अतिक्रमण भी नहीं हटा पाया है। अलबत्ता अफसरों के दौरे जारी हैं। इसके बावजूद सड़क निर्माण शुरू नहीं हाे रहा है।
निगम स्कीम 140 के परिवारों से सड़क बनाने के लिए बेटरमेंट टैक्स वसूल रहा है। जो लोग बेटरमेंट टैक्स नहीं दे रहे, उनके संपत्ति और जल सहित सभी कर होल्ड कर दिए जा रहे, जबकि 75 कॉलोनियों के लिए प्रमुख मार्ग साबित होने वाली इस सड़क को लेकर 15 साल से शिकायतें हो रही हैं, पर अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। यदि निगम यह सड़क बना देता है तो लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम, एक्सीडेंट, गंदगी, अतिक्रमण से मुक्ति मिल सकती है।
आईएसबीटी और आरटीओ पहुंचने के लिए 3.7 किमी का हिस्सा अहम
रहवासी संघर्ष मोर्चा के प्रमुख अभिषेक भार्गव ने बताया आरई 2 का 3.7 किमी का पिपलिया बिचौली कांकड़ वाला हिस्सा अहम है। इस पर ही अतिक्रमण है। इसे हटाने के लिए केंद्र सरकार से लेकर हाई कोर्ट तक आदेश दे चुके हैं। यहां नया आरटीओ भवन बनने के बाद अब आईएसबीटी भी लगभग बन चुका है। फिर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सड़क में बाधक स्कीम 140 के पास बसी अवैध बस्ती के रहवासियों को नीलगिरि परिसर, दूधिया में विस्थापित किया जाना है। निगम ने बस्ती वालों को जुलाई 2021 में हटने के नोटिस दिए थे। उन्हें 3 महीने में नीलगिरि परिसर में शिफ्ट करना था।
पहले मास्टर प्लान में प्रस्ताव, 45 साल बाद भी अधूरी
कब्जेधारियों को नीलगिरि में करना है शिफ्ट
सड़क निर्माण में जो भी बाधा है, उसे जल्द दूर किया जाएगा
बिचौली से आरटीओ तक आरई-2 सड़क में निर्माण में क्या समस्या है। इस बारे में निगम आयुक्त से जानकारी लेता हूं। यदि बस्ती वालों के लिए दूधिया में आवास आवंटित करना तय हो चुका है तो कार्रवाई तेज की जाएगी। आईएसबीटी, आरटीओ तक पहुंच मार्ग की जमीनी एवं तकनीकी सभी तरह की बाधाएं जल्द ही दूर कराएंगे। - डॉ. पवन शर्मा, संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.