पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने वर्ष 2022 के सत्र के लिए पांच नए स्पेशलाइजेशन कोर्स के साथ एमबीए कोर्स भी शुरू किए हैं। शहर में इग्नू के अलग-अलग सेंटर हैं। इन पर इसकी एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ऑनलाइन भी प्रक्रिया चल रही है। खास बात यह है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त इन कोर्सेस में कोई भी ग्रेजुएट छात्र प्रवेश ले सकता है। एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 31 जनवरी तक चलेगी।
ये हैं नए स्पेशलाइजेशन
50 फीसदी अंक वाले छात्र ही पात्र होंगे
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसओएमएस) इग्नू ने इन विशेष वर्चुअल एमबीए कोर्स की शुरुआत की है। इग्नू परिपत्र के अनुसार पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष की है, अगर एटीकेटी आ गई या कोरोना की लहर आ गई या अन्य किसी कारण से छात्र परीक्षा नहीं दे पाया तो भी अधिकतम चार वर्ष में कोर्स पूरा करना ही होगा। सीधे एडमिशन होंगे। इसके लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। जो छात्र 50 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएट कर चुके हैं, वे ही पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
ऐसे कोर्स पूरा कराया जाएगा- डिजिटल फॉर्म में स्व-अध्ययन सामग्री, एसिंक्रोनस और सिंक्रोनस काउंसलिंग, मोबाइल एप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ज्ञानवाणी और ई-मेल की मदद से छात्रों की पढ़ाई करके कोर्स पूरा कराया जाएगा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से इसकी सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.