पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंइंदौर के विजय नगर स्थित मेदांता हॉस्पिटल के ICU में रविवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के दौरान ICU में करीब 20 मरीज, डॉक्टर्स व नर्सेस थी। यूनिट में धुआं भरते देख वहां अफरा-तफरी मच गई। यूनिट में एडमिट मरीजों में घबराहट होने लगी। उनकी सांसें फूलने लगीं। तत्काल स्टाफ व सिक्योरिटी गार्डस ने वहां लगे फायर बुझाने वाले उपकरणों से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच सभी मरीजों को दूसरे ICU में शिफ्ट किया गया। अभी मरीजों की हालत कैसी है, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। घटना ने इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस की पोल खोल दी है।
अस्पताल के चौथी मंजिल स्थित ICU के बाहर (वेटिंग रूम) मौजूद मरीजों के परिजन के मुताबिक शाम करीब 6 बजे अचानक यूनिट में से मेडिकल स्टाफ तेजी से बाहर आने लगा। इसे देख परिजन भी घबरा गए। देखा तो अंदर धुआं भर रहा था। उन्होंने ने शोर मचाना शुरू किया। कुछ परिजन अपने मरीज के पास अंदर जाने लगे। उधर, स्टाफ व सिक्योरिटी गार्डस में भी अफरा-तफरी मची। फिर फायर बुझाने के उपकरणों की ओर भागे। इस बीच ICU में जाने को लेकर परिजन व स्टाफ में बहस भी हुई।
अस्पताल परिसर में फायर अलार्म भी लगा है। बताया जाता है धुआं उठने के बाद फायर अलार्म नहीं बजा, जिससे एक्शन लेने में भी देरी हुई। इस दौरान अस्पताल स्टाफ ने एक-एक मरीज को ऑक्सीजन के साथ तीसरी मंजिल स्थित ICU में शिफ्ट करना शुरू किया। ICU में एडमिट एक मरीज के परिजन ने बताया कि उस दौरान एक मरीज का डायलिसिस भी चल रहा था। सभी को एक-एक रैफर किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.