पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंतेजाजी नगर पुलिस ने 14 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से हजारों का केश मिला। आरोपियों का पुलिस ने जब रिकॉर्ड निकाला, तो पता चला कि कुछ समय पहले भी जुए में पकड़े जा चुके हैं। एक इलाके में पकड़ाने के बाद वह क्षेत्र बदल देते थे।
ACP दिषेश अग्रवाल के मुताबिक मोरोद खंडवा रोड पर जुआ खेला जा रहा था। यहां से मोहम्मद शाबिर पुत्र मोहम्मद सफी निवासी मोती तबेला, मोहसिन पुत्र पप्पू निवासी शराफत नगर, फऱीद पुत्र फजल निवासी पंढ़रीनाथ, मोहम्मद शाहिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मोती तबेला, महबूब पुत्र महमूद खान निवासी किल्लनगर, फिरोज पुत्र हासिम खान निवासी टीआई माल के पीछे, मो. युसुफ पुत्र मो. युनुस निवासी कडावघाट पढरीनाथ, नक्कास पुत्र शाहिद निवासी श्यामनगर, एजाज हुसैन पुत्र मो. हुसैन निवासी जवाहरमार्ग, इमरान पुत्र अनवर निवासी विजय पैलेस, नफीस पुत्र रऊफ खान निवासी मोती तबेला, अब्दुल करीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोती तबेला, आबिद अली पुत्र रहमान अली निवासी कोयला बाखल और अब्दुल जावेद पुत्र अब्दुल गफ्फुर खान निवासी अंबार नगर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से करीब 25 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।
रावजी बाजार, पंढरीनाथ, चंदन नगर में रिकॉर्ड
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी आदतन अपराधी हैं। छोटे जुआरियों को इकट्ठा कर अपने ठिकाने बदल लेते हैं। कहीं भी किराए से कमरा लेकर या किसी खेत पर जुआ खेलना शुरू करवा देते हैं। पिछले दिनों भंवरकुआ में जुआरियों को बस में भरकर लाया गया था। यहां जुआ पेवर्स फैक्टरी में चल रहा था। इसे आरोपी ने किराए पर ले रखा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.