पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंनर्मदापुरम (होशंगाबाद) में पिछले तीन दिनों से मानसून सक्रिय है। रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में औसत डेढ़ इंच बारिश दर्ज हुई। लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार दोपहर 2 बजे फिर से 5 गेट 4-4 फीट तक खोले गए है। बुधवार को भी सुबह 5.30बजे गेट खाेलकर 61691क्युसेक पानी छोड़ा गया था। रात 1 बजे डैम के गेट बंद होने के बाद कर दिए गए। बुधवार को तवा बांध के गेट खुलने से नर्मदा जलस्तर में 3.20 फीट की बढ़ोतरी हुई। गुरुवार सुबह 6 बजे से नर्मदा नदी के जलस्तर में कमी आ रही है। गुरुवार को दोबारा गेट खोले गए है। जिससे 35520 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इधर जबलपुर में बरगी डैम के आज शाम तक गेट खुलने की संभावना जताई है। गुरुवार शाम तक दोबारा नर्मदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी।
तवा बांध परियोजना के एसडीओ एनएस सूर्यवंशी ने बताया बांध का सुबह जलस्तर 1165.90 फीट था। कैचमेंट एरिए में बारिश होने की वजह से डैम में जलस्तर 1166 फीट तक पहुंच ओवरफ्लो हो रहा। गवर्निंग लेवल बनाने बांध से 5 गेट खोलकर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम बनने के बाद जिले में मानसून सक्रिय है। रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा। मौसम सहायक वीएस यादव ने कहा अगले तीन दिनों तक जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। 17 सितंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में एक ओर सिस्टम बनने के कारण भी तीन-चार दिनों तक जोरदार बारिश की संभावना है।
बरगी डैम के आज शाम तक खुल सकते है गेट
जबलपुर में नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते आज गुरुवार शाम तक बांध के गेट खोले जा सकते है। परियोजना ने गेट खोले जाने की संभावन व्यक्त की है। बरगी बांध परियोजना के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार आज गुरुवार 16 सितंबर की सुबह 9 बजे बरगी बांध का जलस्तर 421.80 मीटर रिकार्ड किया गया। कैचमेंट एरिया में 51.62 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। पानी की आवक को देखते हुए गुरुवार 16 सितंबर की शाम बरगी बांध के गेटों से 1 हजार से 1500 घन मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़े जाने की संभावना है। बरगी और तवा डैम से पानी छोड़ने पर होशंगाबाद में पानी बढ़ता है और यह पानी इंदिरा सागर बांध के कैचमेंट एरिये को भरता है।
जिले में कहां कितनी बारिश
होशंगाबाद जिले में मानसूनी आने के बाद से अब तक औसत 38 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल से 11 इंच बारिश अभी कम हुई है। पिछले 24 घंटे में औसम डेढ़ इंच बारिश हुई। जिले में सबसे ज्यादा बारिश पचमढ़ी में 41 मिमी, होशंगाबाद में 38.20मिमी बारिश हुई है। सिवनी मालवा में 28 मिमी, सोहागपुर में 22.6 मिमी, पिपरिया में 33.4, बाबई में 29, बनखेड़ी में 36.4, इटारसी में 3 और डोलरिया में 4 मिमी बारिश दर्ज हुई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.