पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमध्यप्रदेश सरकार के एक और मंत्री कमल पटेल संक्रमित हो गए हैं। वे जांच कराने के बावजूद सार्वजनिक कार्यक्रमों में घूमकर लोगों से मिलते रहे और कोरोना फैलाते रहे। इनमें बच्चे भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक पटेल 10 जनवरी को ही संक्रमित हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी वे कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, रमेश मेंदोला, वीडी शर्मा समेत कई नेताओं से मिले। इस दौरान वे बच्चों की खेल प्रतियोगिता में भी अतिथि बनकर शामिल हुए और बच्चों को पुरस्कार बांटे।
कृषि मंत्री पटेल के गृह क्षेत्र हरदा में आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव में पिछले दो दिनों में प्रदेश के कई मंत्री पहुंचे थे।
गाइडलाइन कहती है- सैंपल देने के बाद आइसोलेट होना जरूरी
ICMR की गाइडलाइन के तहत सैंपल देने के बाद व्यक्ति संदिग्ध की श्रेणी में आ जाता है। और जब तक की उसकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाए। ऐसे में सैंपल देने के बाद रिपोर्ट आने तक उसे क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होता है। पर मंत्री जी ने यहीं लापरवाही की। वे बच्चों के कार्यक्रम समेत जिलेभर में आयोजित दूसरे आयोजनों में भी शामिल होते रहे।
पढ़िए.. कृषि मंत्री पटेल के दो दिनों के कार्यक्रम
11 जनवरी: कार्यक्रम- कमल युवा खेल महोत्सव
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव में शामिल हुए। खिरकिया में सरकारी कॉलेज देने की घोषणा की।
12 जनवरी : कार्यक्रम- सूर्य नमस्कार
12 जनवरी : कार्यक्रम- विवेकानंद के चित्र का अनावरण
हरदा डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद के चित्र का कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अनावरण किया।
12 जनवरी : कार्यक्रम- ओलावृष्टि होने पर खेतों का भ्रमण
ओलावृष्टि होने पर कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट खेतों में फसलों की स्थिति देखने पहुंचे। किसानों से दोनों मंत्रियों ने बातचीत की।
12 जनवरी : कार्यक्रम- रोजगार मेला
कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट समेत तमाम नेता और अधिकारी जिला स्तरीय राेजगार मेले में शामिल हुए।
12 जनवरी : कार्यक्रम - कमल युवा खेल महोत्सव
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.