पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंएमपीएम पीएससी परीक्षा की तैयारी रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अभ्यर्थियों को नि:शुल्क एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग कराई जाएगी। नर्मदापुरम (होशंगाबाद) संभाग आयुक्त मालसिंह की पहल पर जनजातीय कार्यविभाग संभागीय उपायुक्त द्वारा निशुल्क कोचिंग और प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसे लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। कोचिंग लेने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन लिए जा रहे है। आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है।
संभागीय उपयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जीपी यादव ने बताया योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में मध्य प्रदेश लोक सेवा होने वाली वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। कोविड संक्रमण के कारण ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएगी। भविष्य में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में होने पर क्लास रूम प्रशिक्षण शुरू हाेगा। प्रशिक्षण, कोचिंग में ऐसे प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जाएगा, जिन्होंने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर दिया है। इस प्रशिक्षण में किसी भी वर्ग के आवेदक सम्मिलित हो सकेंगे।
ऐसे अप्लाई करें आवेदन
प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए आवेदक को कोरे कागज पर आवेदन करना होगा। आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, वर्ग, निवास का पता, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए किए गए आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर लिखते हुए हस्ताक्षर सहित आवेदन, संयोजक, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र नर्मदा पुरम संभाग, होशंगाबाद को 18 जनवरी 2022 तक email address:- petcnmd2022@gmail.com या प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक संभागीय उपायुक्त जेपी यादव के मोबाइल नंबर 7772859301 पर व्हाट्सएप द्वारा किया जा सकता है। भविष्य में प्रशिक्षण संबंधित समस्त जानकारी अभ्यर्थी के व्हाट्सएप नंबर / ई मेल पर दी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.