पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबालिका हो या महिला उन्हें सबसे अधिक प्रिय उनके बाल होते हैं। कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने के दौरान कीमो थैरेपी की वजह से महिलाओं के बाल पूरी तरह झड़ जाते हैं। देश की ऐसी ही महिलाओं को संबल देने के लिए बैतूल अपने कदम बढ़ा रहा है। यह पहला मौका होगा जब बैतूल शहर में इस तरह का पहला आयोजन होगा। जिसमें सामूहिक रुप से महिलाओं अपने 12 इंच बाल दान करेगी।
4 फरवरी को करेंगे दान
अग्रसेन महाराज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बैतूल, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति मप्र, रेडक्रास सोसायटी बैतूल एवं वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित कार्यक्रम देश का अनूठा हेयर डोनेशन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन आईटीआई विनोबा नगर में 4 फरवरी को किया जाएगा। जिला कलेक्टर और रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अमनबीर सिंह बैंस ने बैतूल में होने जा रहे इस आयोजन में रेडक्रॉस से भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
ब्यूटीशियन्स काटेगी महिलाओं के 12 इंच बाल
कैंसर मरीजों को डोनेट किए जाने वाले बालों को काटने की अलग प्रोसेस होती है। इसलिए पूरे एहतियात के साथ डोनर के बाल शहर की अग्रणी ब्यूटिशियन्स द्वारा काटे जाएगें। कार्यक्रम की सहआयोजक ब्यूटिशियन कल्पना यादव ने बताया कि 50 ब्यूटिशियन द्वारा हेयर डोनर के बाल काटे जाएंगे। ब्यूटीशियन द्वारा हेयर कटिंग के बाद डोनर को परफेक्ट हेयर स्टाइल बनाकर भी दी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.