पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसर्व आदिवासी महिला संगठन ने शुक्रवार को वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान संगठन से जुड़ी राखी करोची ने कहा कि गोंडवाना समाज के आन बान शान रही है रानी दुर्गावती। उनकी वीरगाथाओं को याद की रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना और बहुत ही वीर महिला शक्ति थी उनकी वीरगाथा है और उनके शौर्य का कोई बखान नहीं कर सकता वह वीरता की मिसाल है।
वर्तमान की नारी शक्ति को वीरांगना रानी दुर्गावती के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। 100 साल कि पहले का इतिहास इतना शक्तिशाली नारी शक्ति का था फिर आज की नारी क्यों किसी कार्य में पीछे रहें सभी को रानी दुर्गावती जैसा बनना चाहिए।इस अवसर पर अनीता पंद्राम, दिव्या इवने, अनीता तुम राम, कविता परते, तनीषा पंद्राम सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।
अनिता तुमराम ने कहा कि रानी दुर्गावती ने मुगलों की आगे हार स्वीकार नहीं की और आखिरी दम तक मुगल सेना का सामना कर उसकी हसरतों को कभी पूरा नहीं होने दिया जो पूरे आदिवासी समुदाय की गौरव और प्रेरणा स्रोत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.