पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंग्वालियर के आनंद नगर में ब्याही युवती को मारपीट कर घर से निकालने के मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार काे पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति धर्मेंद्र सिंह यादव समेत उसके पिता इंद्रवीर यादव व सौतेली सास के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2021 में आनंद नगर ग्वालियर में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह यादव की नौकरी शिक्षक वर्ग-2 पद के लिए लग गई। नौकरी लगने के बाद धर्मेंद्र के पिता इंद्रवीर यादव ने अपने समधी जगदीश यादव से किया राजीनामा का करार तोड़ दिया और कहा कि वह अब उनकी बेटी प्रीति यादव को ससुराल में नहीं रखेंगे।
इससे पहले इंद्रवीर ने जगदीश यादव निवासी पुरानी हाउसिंग कॉलोनी को परिवार परामर्श केन्द्र में काउंसिलिंग के दौरान यह लिखकर दिया कि वह अपनी बहू को ससुराल में रखने के लिए सहमत हैं। और शिकायत पर समझौता करते हैं। बेटे के शिक्षक बनने के बाद इंद्रवीर राजीनामा से मुकर गए। यहां बता दें कि प्रीति का धर्मेंद्र यादव से 6मई 2019 को विवाह हुआ था। विवाह में 25 लाख रुपए के उपहार देने के बाद भी पति दहेज को कम बताकर पत्नी की मारपीट करता रहा। शादी के 2 महीने बाद धर्मेंद्र ने प्रीति को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.