पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंउमरानाले के ऊपर बनाई गई पुलिया पर गड्ढे का मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है जिसके चलते उसमें जलभराव हो रहा है और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण रात के समय में कई दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बीते महीने पंचायत को आवेदन देकर पुलिया के गड्ढे सही कराने की मांग की थी लेकिन मरम्मत का काम अब तक शुरू नहीं होने से लोगों में आक्रोश की स्थिति पैदा हो रही है।
यहां बता दें कि पंचायत के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के सामने से मैन बाजार तक जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया था। इस रास्ते पर उमरा नाला पड़ता है। जिसकी पुलिया का निर्माण कुछ वर्षों पूर्व ही किया गया है। मेंटेनेंस के अभाव में यह पुलिया अब उखड़ने लगी है। जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। रात में इस रोड पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती है जिससे वाहन चालक गड्ढे में फंसकर गिर जाते हैं। नाले की पुलिया सकरी होने के कारण बारिश होने पर नाले का पानी पुलिया से दो से तीन फीट ऊपर तक चढ़ जाता है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। और लोग यहां रोजाना ही परेशान होते रहते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.