पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • The Number Of 49 Newly Infected Active Patients Increased To 276 In Datia, The Infection Spread In The City As Well As In The Rural Areas.

दतिया में 49 नए संक्रमित:एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 276 हुई, शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी फैला संक्रमण

दतियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

दतिया में कोरोना की रफ्तार दोगुनी गति से बढ़ रही है। रविवार को जिले में 49 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। कोरोना पॉजिटिव शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों से भी निकल रहे हैं। रविवार को मेडिकल कॉलेज से 966 लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है, जिसमें 49 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 276 हो गई है। इधर, दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दिनेश उदैनिया ने लोगों से अपील की है कि गंभीर रोगी होने की स्थिति में ही अस्पताल आएं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाने की अपील की है। साथ लोगों को मास्क लगाने के बाद ही घर से निकलने की भी सलाह दी है।