पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

वारदात:घर वाले मकर संक्रांति मनाने गए थे ससुराल, चोर ताले तोड़कर ले गए जेवरात

डबराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

डबरा शहर के नंदू डेरा क्षेत्र में एक घर के ताले तोड़कर चोर उसमें रखी अलमारी में से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ले गए। जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, घर मालिक अपने परिजनों सहित मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने ससुराल गया हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदू का डेरा क्षेत्र में रहने वाले संतोष चौरसिया 12 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने परिजनों के साथ सुसराल गए हुए थे।

रविवार को वह वापस लौटे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे साथ ही अलमारी में से जेवरात और नगदी सहित कुल 73 हजार रुपए का सामान चोरी गया हुआ था। उन्होने इसकी सूचना सिटी थाने में दी। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।