पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसरदारपुर में यूरिया की कालाबाजारी पर कार्रवाई जारी है। एसडीएम सरदारपुर राहुल चौहान खुद इस कार्रवाई की कमान संभाल रहे है। यहीं वजह है कि रबी सीजन में अब तक सरदारपुर में ही यूरिया की कालाबाजारी और अवैध परिवहन करते पकड़ाए गए वाहनों और कारोबारियों पर सीधे FIR दर्ज की गई है।
सूचना पर सीधे एसडीएम चौहान खुद कार्रवाई कर रहे है। यहीं कारण है कि माफियाओं की एक नहीं चल पा रही है। सरदारपुर क्षेत्र के बदनावर-सरदारपुर रोड पर ग्राम बोला के नजदीक सूचना पर पहुंचे एसडीएम चौहान ने यूरिया से भरी पीकअप क्रमांक एमपी-11-जी-2158 को रोका। इसमें यूरिया की 80 बोरी भरी हुई थी। चालक से यूरिया से जुड़े दस्तावेज और अन्य जानकारियां मांगी, लेकिन का चालक कृपाराम पिता शंकरलाल मुनिया निवासी ग्राम दंतोली के पास दस्तावेज नहीं थे। अवैध रूप से यूरिया खाद के 80 बैग प्रत्येक बैग साइज 45 किलो ग्राम को अवैध परिवहन करते समय एसडीएम राहुल चौहान द्वारा पकड़ा गया।
इस पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-11-जी-2158 का चालक कृपाराम पिता शंकरलाल मुनिया निवासी ग्राम दंतोली के विरूद्ध धारा 3/7 आवश्कय वस्तु अधिनियम धारा 3, 4, 5, 7 व 35 उर्वरक (नियंत्रण) अधिनियम तथा धारा 3, 4 परिवहन संचलन नियंत्रण आदेश 1973 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। यह प्रकरण उर्वरक निरीक्षक राजेश बर्मन के आवेदन पर दर्ज किया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार उक्त वाहन झाबुआ की ओर से आ रहा था।
तीसरी FIR दर्ज
सरदारपुर में अब तक यूरिया की कालाबाजारी और अवैध परिवहन के मामले में 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। यह तीनों सीधे एसडीएम राहुल चौहान ने कार्रवाई करते हुए करवाई है। यहीं कारण है कि सरदारपुर में कालाबाजारी के मामले अब थम गए है। हालांकि सरकारी नियंत्रण की सोसायटियों पर रैक से खाद की आपूर्ति कम होने से किसानों की परेशानी बनी हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.