पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबदनावर में सरस्वती कॉलोनी की बगल में स्थित अणुश्री कॉलोनी में बीती रात सूने मकान में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला और 2 लाख रुपए नकद लैपटॉप चांदी का कड़ा और अन्य कीमती सामान ले उड़े। जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में लग गई है।
मकान मालिक अंकुश पिता उमरावमल दरड़ा बखतगढ़ वाले परिवार सहित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ग्राम खवासा गए थे। मकान पर ताला लगा था। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाया और रात में करीब 2 बजे आगे का ताला व लॉक सिस्टम तोड़ कर घुसे तथा कमरों में रखा सामान बिखेर दिया। अलमारी में रखे रुपए लैपटॉप व अन्य सामान चुरा ले गए।
सुबह पास में रहने वाले शिवराम पाटीदार घर के सामने से निकले तो लाइट चालू व दरवाजा खुला देखकर पूछताछ की तब पता चला कि चोरी हो गई है। बाद में परिवार के लोग आए। चोरी गए कुल सामान का पता लगाया जा रहा है।
अंकुश दरड़ा की मंडी रोड पर अनाज की दुकान है। सूचना मिलने पर एसआई एएस वाकले व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा जानकारी ली। बता दें कि गत दिनों भी नगर के सरस्वती कॉलोनी में चोरी की घटना पहले भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.