पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पानी में डूबने से महिला की मौत!:छिंदवाड़ा के हर्रा ढाना में गड्ढे में पैर फिसलने से गिरी महिला, पानी में डूबने से मौत

छिंदवाड़ाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अंबाड़ा चौकी के ग्राम हर्राढाना में एक महिला पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला तथा पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। अंबाड़ा चौकी प्रभारी शरद मालवी के मुताबिक गुड़ी के वार्ड नंबर 10 में रहने वाली मनकुरिया बाई पति छन्नू यादव (50) मंगलवार को राशन लाने के लिए दोपहर के समय घर से निकली थी वह देर शाम तक घर नहीं लौटी।

परिजनों ने उसकी खूब तलाश की लेकिन जब वह कहीं नहीं मिली तो उन्होंने उसकी सूचना पुलिस को दी। बुधवार सुबह अचानक पुलिस को है खबर लगी कि हर राधाना पगडंडी के पास गड्ढे में एक महिला का शव उतरा रहा है।

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त मनकुरिया बाई के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस के मुताबिक महिला के परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने के आदी थी इसलिए पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि वह शराब के नशे में अनबैलेंस होकर पैर फिसलने के कारण गड्ढे में गिरी होगी।