पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • VVP Did A Demonstration Outside The School By Torturing The Students For Not Depositing Fees In The Private School, The Matter Reached The Police Station

स्कूल फीस को लेकर, भाजपा नेता आए आमने सामने:निजी स्कूल में फीस जमा न करने को लेकर छात्रों को टार्चर करने का परिजनों ने लगाया आरोप, ABVP ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन, थाने पहुंचा मामला

छिंदवाड़ाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा के कुकड़ा जगत में संचालित भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव के स्कूल विधाभूमि में अध्ययनरत कुछ छात्रों के पालकों ने उनके बच्चों को स्कूल फीस ना देने के कारण परीक्षा में बैठने ना देने और टार्चर करने की शिकायत करते हुए मोर्चा खोल दिया। जिसके विरोध में शनिवार को दिन भर हाईवोल्टेज ड्रामा विधाभूमि स्कूल के सामने चलता रहा। विरोध इस कदर बढ़ गया कि ABVP के जिला संयोजक इंद्रजीत पटेल भी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ स्कूल के बाहर पहुंच गए तथा धरने पर बैठ गए, बाद में स्कूल प्रबंधन ने यहां पुलिस बुलवा ली। काफी देर तक यहां हंगामा होता रहा।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिन पालकों के द्वारा विरोध किया गया उसमें से एक भाजपा के जिला मंत्री अरूण चंदेल है जिन्होंने इस सारे मामले को लेकर मोर्चा खोलते हुए स्कूल प्रबंधन पर बच्चों को फीस न देने पर टार्चर करने और परीक्षा से वंचित रखने का संगीन आरोप लगाया है। दरअसल अरूण चंदेल का कहना है कि उनके बच्चे विधाभूमि स्कूल में पढ़ते है, दो दिन पहले स्कूल में परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें उनके बच्चों को मासिक फीस ना देने के चलते परीक्षा से बाहर रखा गया तथा उन्हे धूप में बाहर बैठाया गया, चंदेल का कहना था कि उनके साथ कुछ अन्य पालक भी है जिनके बच्चों के साथ प्रबंधन ने ऐसा बर्ताव किया है। पालकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि विधा भूमि स्कूल में वे फीस देने तक को तैयार थे, लेकिन फिर भी स्कूल प्रबंधन ने उनके बच्चों को परीक्षा में प्रवेश तक नहीं दिया।
शेषराव बोले- शिक्षकों से किया गया दुर्व्यवहार
सारे प्रकरण में स्कूल संचालक शेषराव यादव का कहना है कि जिन्होंने यह शिकायत की है वह आपराधिक पृष्टभूमि से जुडे हुए है। भाजपा में होने के कारण वे ऐसा कर रहे है, कोई कांग्रेसी ऐसा विरोध नहीं करता है। शेषराव ने भी अपने ही पार्टी के जिला मंत्री अरूण चंदेल पर कई गंभीर आरोप लगाकर स्कूल का बचाव किया तथा सारे मामले में थाने में जाकर शिकायत करने की बात कही है। उनका कहना था कि पालकों को एक बार मुझसे चर्चा करना था, सारा विवाद के भाजपा के नेता ही करा रहे है।
स्कूल संचालक, और शिकायत करने वाले पालक सभी भाजपा के पदाधिकारी, विवाद में दिख रही गुटबाजी
गौर किया जाए तो विधाभूमि स्कूल भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यसमिति के आमंत्रित सदस्य शेषराव यादव का है, जबकि स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाने वाले अरूण चंदेल भाजपा के जिलामंत्री है, जबकि अनीष पटेल भाजपा के युवा नेता है। ऐसे में स्कूल के बाहर जिस संगठन ने नारेबाजी की वह भी भाजपा से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा अनुसांगिक छात्र संगठन है। ऐसे में सारे मामले को अगर देखा जाए तो यहां सिवाय भाजपा की अंदरूनी लड़ाई के कुछ और नजर नहीं आ रहा है। सियासी गलियारे में यह मामला सुर्खियां बटोर रहा है।
प्रबंधन ने दिया लिखित आश्वासन
सारे मामले में विधाभूमि स्कूल प्रबंधन ने बढ़ते विरोध और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद 7 दिन में मामले को सुलझाने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद स्कूल के बाहर हो रहा प्रदर्शन शांत हो पाया। हालांकि स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं थाने पहुंचे थे जहां मामले को लेकर शिकायत की गई।

खबरें और भी हैं...