पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ट्रक की टक्कर से टवेरा सवार 4 की मौत:राजस्थान से कैंसर की दवाई लेकर नागपुर लौट रहे थे, मोहि घाटी के पास हुआ हादसा

छिंदवाड़ाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा के पांढुर्ना के तिगांव स्थित मोही घाट में शनिवार देर रात तकरीबन 2.50 बजे टवेरा और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई, जिससे कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सभी मृतक राजस्थान के हैं। इस हादसे में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल नागपुर यादव नगर में रहने वाले बय्या बाई पति हरिदास नंदनवार अपने परिवारिक सदस्यों के साथ टवेरा वाहन से कैंसर की दवा लेने के लिए राजस्थान गए हुए थे तभी भोपाल मार्ग से नागपुर लौटते समय मोही घाटी पर एक ट्रक को ओवरटेक करते समय टवेरा की ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में बैठे बय्या बाई पति हरिदास नंदनवार (56), महेश हरीदास नंदनवार (29), प्रमोद दशरथ धार्मिक (20) और अर्चना गणेश खापरे ताई ने मौके पर दम तोड़ दिया ।

जबकि शैलेश हरिदास नंदनवार (28) गणेश वासुदेव खापरे (37) और ड्राइवर ज्ञानेश्वर जाम्बुलकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

मौके से फरार हो गया ट्रक चालक

पुलिस के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक ले कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...