पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • In The Afternoon The Bus And The Bike Collided With The Broken Leg Of The Young Man, In The Evening The Bike Rider Died Due To The Collision Of The Unknown Vehicle.

एक ही दिन में दो हादसे:दोपहर में बस-बाइक टकराई, शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

छिंदवाड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा नरसिंहपुर हाईवे 547 में हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बुधवार को जुुंगावानी टोल प्लाजा के पास दोपहर और शाम को अलग-अलग हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौके पर मौत हो गई। पहला हादसा दोपहर को जुंगावानी बस्ती के पास हुआ। बाइक सवार अरविंद पिता सुरेश यादव को बस ने टक्कर मार दी, जिससे अरविंद यादव के पैर टूट गए। उसे गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक लापरवाही के साथ बस चला रहा था, जिसके चलते हादसा हुआ।

बाइपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 1 की मौत, दो घायल

शाम तकरीबन 6 बजे जुंगावानी बायपास पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सिवनी को टक्कर मार दी, जिससे में सवार एक शख्स की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर बैठे दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसे में सिवनी जिले के मुआरी निवासी भीकम पिता छोटेलाल उईके की मौत हो गई, जबकि किशोरी पिता रेबलाल और बाबूलाल पिता धनवान शाह गंभीर रूप से घायल हो गए।