पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • All Schools Will Remain Closed In Chhindwara Till January 31, There Will Be A Ban On The Fair, Know How Corona Will Be In The District

कोरोना की नई गाइड लाइन जारी:छिंदवाड़ा में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, मेले पर रहेगा प्रतिबंध; जानिए पूरी गाइडलाइन

छिंदवाड़ाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने राज्य शासन के आदेश के बाद जिले में कोविड को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक जहां मूहिक आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं, धार्मिक आयोजन, जुलूस और रैली पर भी बैन लगाया गया है। नई गाइडलाइन के अनुरूप 31 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। कहीं भी मेेले का आयोजन नहीं हो सकेगा।

वहीं, धार्मिक आयोजन समेत जुलूस और रैली पर प्रतिबंध रखा गया है। कलेक्टर ने नई गाइडलाइन में राजनैतिक, सांस्कृतिक धार्मिक और सामाजिक मनोरंजन आदि के आयोजनों में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति को प्रतिबंधित कर दिया है। आदेश के मुताबिक सभी नागरिकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है। खासतौर पर लोगों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। अगर कोई भी लापरवाही करते पाया जाता है, तो उस पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

नई गाईडलाईन के के तहत ये आदेश हुए जारी

  • कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।
  • सभी प्रकार के मेले, धार्मिक व्यावसायिक समेत जुलूस-रैली प्रतिबंधित रहेंगे।
  • समस्त राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक मनोरंजन आदि आयोजनों में 250 व्यक्तियों से ज्यादा नहीं।
  • बंद हॉल में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ हो सकेंगे आयोजन
  • खेलकूद संबंधित गतिविधियों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्टेडियम खुलेंगे।
खबरें और भी हैं...