पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नदी में डूबने से मौत:छिंदवाड़ा में कपड़े धोने के दौरान मासूम का फिसला पैर, बड़ी बहन नहीं बचा पाई, पुलिस ने निकाला शव

छिंदवाड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जुन्नारदेव ब्लाक के ग्राम उमराड़ी के महुआढाना में शुक्रवार को दोपहर को एक मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना दो बजे के आसपास की है। ग्राम में रहने वाली किरण इवनाती अपनी बड़ी बहन के साथ पास की ही नदीं में कपड़े धोने के लिए गई हुई थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और गया और वह नदी की गहरी खोह में जा समाई। पानी में डूबता देख उसकी बड़ी बहन ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वह उसे नहीं बचा पाई और शोर मचाने लगी।

जिसके बाद कुछ ग्रामीण एकत्रित हो गए, जिन्होंने भी उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बालिका को नहीं बचाया जा सका है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से बालिका किरण के शव को निकाला गया है। पुलिस के द्वारा इस मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नदी में ही कपड़े धोने जाते है अधिकांश ग्रामीण

जुन्नारदेव मुख्यालय से महज 9 किमी दूर स्थित ग्राम उमराड़ी के महुआढाना के पास एक नाले नुमा नदी है जहां गांव के अधिकांश परिवार कपड़े धोने के लिए पहुंचते है, आज भी यहां दो बहनें अपने कपड़े धोने के लिए गई हुई थी, तभी अचानक किरण का पैर फिसल गया और यह हादसा घटित हो गया।