पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंछतरपुर के बमीठा में 65 साल के बुजुर्ग पर भालु ने हमला कर दिया। जिसमें उनका दाया पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।
घटना बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुरवा की है। यहां के निवासी राम सिंह उर्फ पुजारी पुत्र बुद्ध सिंह यादव उम्र 65 वर्ष बसंत पंचमी के दिन गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर पन्ना टाइगर रिजर्व में स्थित नरारनधाम मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान राम सिंह के ऊपर 3 जंगली भालुओं के झुंड में से एक भालू ने हमला कर दिया। भालू ने राम सिंह के दाएं पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जब भालू उसे छोड़कर भाग गया तो वह किसी तरह घिसटते हुए ग्राम कनेहरी के पास पहुंचा।
यहां मिले 2 चरवाहों को उसने पूरी घटना बताई, जिसके बाद चरवाहों ने वन विभाग को सूचित किया। तो वहीं ग्राम पंचायत लारार के सरपंच ने अपने वाहन से घायल को पहले बमीठा अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इसी वाहन से उसे जिला अस्पताल लाया गया है।
यह है मामला...
बमीठा थाना क्षेत्र के बरबस पुरवा निवासी 65 वर्षीय रामसिंह यादव को पुजारी के नाम से जाना जाता है। जो गांव से 20 किलो मीटर दूर शंकर जी के मंदिर (जो पन्ना टाइगर रिजर्व में स्थित प्राचीन शंकर जी का मंदिर नरारनधाम के नाम जाना जाता है) में बसंत पंचमी पर जल चढ़ाने के लिए जा रहा था। वह 30 सालों से हर त्यौहार पर जाता है। जहां मंदिर जाते समय वृद्ध पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में भालू ने दाएं पैर में कट लिया।
घायल घिसटता हुआ वन विभाग टावर/चौकी तक आया और घटना के बारे में बताया। चौकी में मौजूद आरक्षक को बताया तो सामुदायिक अस्पताल बमीठा लेकर गए और सीधा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार कर मरीज को भर्ती कर लिया गया है यहां उपचार जारी है।
घायल राम सिंह ने बताया कि मंदिर के पहले तीन भालू मिले, जिनमें से 2 भाग गए और एक ने हमला कर दिया। उसके बाद मोबाइल का सिग्नल नहीं मिला और घसीटते घसीटते ग्राम कनेहरी टावर के पास पहुंचे। 2 वरेदी मिले जिन्होंने वन विभाग के लोगों को कॉल किया। ग्राम लरार के सरपंच के वाहन से बमीठा के अस्पताल पहुंचे। जहां कोई व्यवस्था न होने की वजह से उसी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे हैं, जहां उसका ट्रॉमा सर्जिकल वार्ड में इलाज चल रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.