पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

कुटनी डैम पर लगा जल शोधन सयंत्र:खजुराहो और राजनगर में हर घर पहुंचेगा जल, 69 करोड़ से 10 MLD की क्षमता का बना

छतरपुर (मध्य प्रदेश)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खजुराहो और राजनगर में हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचाने के लिए कुटनी डैम पर 10 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया गया है। 7 ओवर हेड टैंक बनाए किए गए है।

जल प्रदाय योजना के संधारण पर लागत 69 करोड़ रुपए व्यय होंगे। एशियन डेवलपमेंट के सहयोग से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट का कराया जा रहा कार्य पूरा है। जिसका निरीक्षण छतरपुर इकाई के परियोजना प्रबंधक सहित संविदाकार और खजुराहो नप अध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी, राजनगर नप अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा और जनप्रतिनिधि द्वारा करते हुए कुटनी जल शोधन संयंत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

खबरें और भी हैं...