पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करें25 जनवरी की रात बिजावर विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई थी। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। नुकसान की खबर मिलने के बाद बीते रोज बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लेकर पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम गुलाट, मैंदनीपुरा, बैरागढ़, टिकरी, पाटन, इमलिया, बेरखेरी, ऐरोरा, बसरोही, खैराकला, खैरा, देवरी, शंकरपुरवा, धरमपुरा, उदयपुरा, टपरियन, लहर, देवरा, मोतिगढ़ पहुंचे बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने खेतों में जाकर नुकसान का जायजा लिया। उनके साथ एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा, तहसीलदार अशोक अवस्थी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद था। नुकसान का आंकलन कर विधायक ने अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र खराब हुई फसलों का सर्वे कराने के निर्देश दिए और किसानों को राहत दिलाने का भरोसा देकर ढांढस बंधाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.