पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पुलिस ने की कार्रवाई:कच्ची शराब और शराब बनाने की भट्टी सहित सामग्री को किया नष्ट

छतरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सामग्री को नष्ट करते आबकारी  विभाग के कर्मचारी। - Money Bhaskar
सामग्री को नष्ट करते आबकारी विभाग के कर्मचारी।

हरपालपुर में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा सरसेड़ के पास कार्रवाई की है। यहां आबकारी विभाग ने 2850 लीटर लहान और हाथ भट्टी मिली, जिसे नष्ट कराया। साथ ही आबकारी टीम को 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं। आबकारी विभाग की टीम ने फिर हरपालपुर क्षेत्र के सरसेड़ गांव में क्रेशरों के पास स्थित कबूतरा डेरा पर ड्रम, टंकी जमीन के नीचे रखा महुआ लहान मिला।

जिससे नष्ट कराया। साथ ही हाथभट्टी को तोड़कर नष्ट किया। महुआ लहान काे ड्रमों में खुदाई करके जमीन के नीचे रखा था। जिसको जमीन के अंदर ही नष्ट किया। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक जितेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक राजेंद्र बिलावर, रामनरेश वर्मा सहित अमला मौजूद रहा। उप निरीक्षक राजेंद्र ने बताया कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1,47,500 रुपए हैं। वहीं मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिन पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आबकारी विभाग अवैध शराब खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है। इसी के तहत यह कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं...